विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

अमेरिका में 'गलत लोगों' को नहीं आने देंगे, अब तक 680 गिरफ्तार : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में 'गलत लोगों' को नहीं आने देंगे, अब तक 680 गिरफ्तार : डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
  • 21 साल पुराना 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का मामला
  • कर्नाटक हाईकोर्ट कर चुकी है बरी
  • कर्नाटक सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि यह ‘गलत लोगों’ को अमेरिका में आने देने से रोकने और देश को सुरक्षित बनाकर रखने के लिए है. इस कार्रवाई के तहत 680 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ट्रंप ने कहा कि वह अपना चुनावी वादा निभा रहे हैं और अमेरिकी लोग इस अभियान से खुश हैं.

अमेरिका के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वाकई एक बढ़िया काम किया है. हम असल में उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जो अपराधी हैं. इनमें से कुछ लोग तो इतने कुख्यात अपराधी हैं कि जिनका रिकॉर्ड बहुत से आपराधिक मामलों का रहा है. हम उन्हें ही बाहर निकाल रहे हैं. मैंने यही करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि प्रशासन अमेरिका को उन समस्याओं से सुरक्षित रखने की नीति का ‘जोरदार तरीके’ के साथ पालन करेगा, जिनसे दूसरे देश जूझ रहे हैं.

ट्रंप ने सोमवार को कहा, हम एक बड़ा और खूबसूरत खुला दरवाजा चाहते हैं और हम चाहते हैं कि लोग इसके अंदर, हमारे देश में आएं, लेकिन हम गलत लोगों को अंदर आने नहीं दे सकते और मैं इस प्रशासन के दौरान ऐसा नहीं होने दूंगा. हमारे देश के लोग यही चाहते हैं और यही उनका रुख है. उन्होंने कहा, हमारे इस रुख की सराहना की जा रही है और यह स्वाभाविक समझ वाला रुख है. हो सकता है कि इसमें कुछ सख्ती हो, यह वाकई सख्ती से कहीं ज्यादा है. यह स्वाभाविक समझ से जुड़ा हुआ रुख है और हम इसे बरकरार रखने वाले हैं. हम नहीं चाहते कि हमारे देश में भी वैसी ही समस्याएं पेश आएं, जो आप सिर्फ यहीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देख रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम अपने आपको हर वह संभव मौका देंगे, जिससे अमेरिका के लिए चीजें अच्छी हों. वे अच्छी होंगी. अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्री जनरल :सेवानिवृत्त: जॉन कैली ने कहा कि लॉस एंजिलिस, शिकागो, अटलांटा, सेन एंटोनियो और न्यूयार्क सिटी के आव्रजन एवं आबकारी प्रवर्तन :आईसीई: अधिकारियों ने जन सुरक्षा, सीमा सुरक्षा या देश की आव्रजन प्रणाली को खतरे में डालने वाले 680 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों में से लगभग 75 प्रतिशत लोग बाहरी देशों से आए अपराधी हैं। इन लोगों पर जनसंहार, यौन उत्पीड़न, नाबालिग के यौन उत्पीड़न, बच्चे के साथ भद्दी और अश्लील हरकतों, नशीले पदाथरें की तस्करी, हमला और हथियार संबंधी आरोप हैं. उन्होंने कहा कि आईसीई इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से अंजाम देता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, Donald Trump, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com