साल 2008 में आज ही के दिन 12 मई को आए भयानक भूकंप में चीन (China) में 87 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए थे. इस प्रलय जैसे भूकंप में करीब 70,000 लोगों की मौत हुई थी, 18,000 लापता हो गए थे और 3,70,000 से अधिक घायल हुए थे. इस इलाके में आज भी बर्बादी के निशान दिखाई देते हैं. चीन के सिचुआन (Sichuan) प्रांत के वेंचुआन में (Wenchuan) 2008 में आए भूकंप के 10 साल पूरे होने पर कई मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने उस भयावह घटना को प्रमुखता से याद किया था.
VIDEO: As China prepares to mark 10 years since the 7.9-magnitude Sichuan earthquake, around 200 people work to preserve the ruined buildings of Beichuan, a city frozen in time since May 12, 2008 pic.twitter.com/jFd0Y8AW92
— AFP News Agency (@AFP) May 9, 2018
चीन में आए इस विनाशकारी भूकंप को याद करते हुए कई लोगों ने ट्वीट किए हैं. लेकिन ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, विनाशकारी भूकंप के 14 साल बाद, इस इलाके के लोग अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. जैसे वेंचुआन के 22 साल के जेंग जियाफू चीन की आर्मी PLA में शामिल हो गए हैं. वह सेना में शामिल होने की अपनी सेरेमनी में उस चीनी जवान से मिले जिसने उसकी जान बचाई थी. चीनी सैनिक ने उसे खुश करने के लिए किताब, रंग भेजे थे और उसकी स्कूल की पढ़ाई की प्रायोजित की.
An devastating earthquake hit #Wenchuan, SW China on May 12, 2008. May the souls of victims rest in peace. After 12 years of reconstruction, the city has regained life. pic.twitter.com/vxzIYNVKTE
— Ambassador Deng Xijun (@China2ASEAN) May 12, 2020
ऐसे ही नियु यू 11 साल की थी जब भूकंप के मलबे में दबने के कारण उसने पैर गंवा दिया. लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने अपने प्रोस्थेटिक पैर से एक मैराथन में भाग लिया और और एक फैशल वीक में मॉडलिंग भी की.
इसी भूकंप में 15 साल की उम्र में अपना दांया पैर गंवानी वाली वांग रुई ( Wang Rui) को टेबल टेनिस में अपना दूसरा जीवन मिला. वांग ने 2022 के पैरालंपिक गेम्स में चीन की टेबल टेनिस टीम की तरफ से गोल्ड मेडल भी जीता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं