विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

बिल गेट्स ने खरीदा 4600 करोड़ का Liquid Hydrogen से चलने वाला लक्जरी जहाज, हैलीपैड, जिम समेत हैं ये सुविधाएं

इस जहाज में 5 डेक हैं और एक वक्त पर इसमें 14 गेस्ट समेत 31 क्रू मेंबर रह सकते हैं. वहीं यह जहाज पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. इसमें एक जेल इंधन वाले फायर बाउल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो गेस्ट को बाहर भी गरम रखेंगे.

बिल गेट्स ने खरीदा 4600 करोड़ का Liquid Hydrogen से चलने वाला लक्जरी जहाज, हैलीपैड, जिम समेत हैं ये सुविधाएं
बिल गेट्स ने लिक्विड हाइड्रोजन से चलने वाला यह जहाज खरीदा है.

माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति यानी बिल गेट्स (Bill Gates) विश्व का पहला हाइड्रो पावर से चलने वाला याच खरीदा है. इस याच की कीमत 644 मलियन डॉलर (लगभग 4,600 करोड़) है, जिसे सिनोट (Sinot) नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है. इस याच में इंफिनिटी पूल, हैलीपैड, स्पा और जिम आदि जैसी सुविधाए हैं. गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक 112 मीटर (370 फीट) लंबा लक्जरी जहाज है. यह पूरी तरह से लिक्विड हाइड्रोजन द्वारा संचालित किया जाता है. डच डिजाइन फर्म सिनोट ने पिछले साल जहाजों के एक कार्यक्रम में इस याच के डिजाइन को लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स ने कहा, अगर भारत अगले 20 तक कर लेगा ऐसा काम तो दुनिया के लिए होगा चमत्कार

इस जहाज में 5 डेक हैं और एक वक्त पर इसमें 14 गेस्ट समेत 31 क्रू मेंबर रह सकते हैं. वहीं यह जहाज पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है. इसमें एक जेल इंधन वाले फायर बाउल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो गेस्ट को बाहर भी गरम रखेंगे और इसके लिए उन्हें कोयला या लकड़ी से आग नहीं जलानी पड़ेगी. इस जहाज की सबसे अत्याधुनिक विशेषता डेक के नीचे लगाए गए 28 टन के वैक्यूम सील टैंक हैं. जहाज में दो 28 टन के वैक्यूम सील टैंक लगाए गए हैं, जिसमें लिक्विड हाइड्रोजन भरी गई है. इससे जहाज पानी में आसानी से चलाया जा सकता है. ईंधन दो-मेगावॉट मोटर्स और प्रोपेलर के लिए ऑन-बोर्ड बिजली पैदा करेगा.

जहाज के डिजाइनर ने पिछले साल इसके डिजाइन के बारे में बात करते हुए बताया था, '' मैं हर परियोजना के साथ अपनी टीम और खुद को चुनौती देता हूं और हम एक साथ इन चुनौतियों को पूरा करते हैं. एक्वा के विकास के लिए हमने समझदार और दूर की सोचने वाले लोगों की जीवनशैली से प्रेरणा ली. इस वजह से हमने पानी और अत्याधुनिक तकनीक की तरल बहुमुखी प्रतिभा को एक साथ जोड़ कर लिक्विड हाइड्रोजन ईंधन प्रणाली के साथ सुपरयाच का निर्माण किया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: