UP Politics: क्या ये बस एक संयोग है. या फिर योगी सरकार का प्रयोग ! अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी में दो बड़े मुस्लिम नेता हैं. आज़म खान और जिया उर रहमान. संभल से सांसद जिया के खिलाफ योगी सरकार ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. बिजली चोरी से लेकर दंगा भड़काने तक के मामले उनके खिलाफ हैं. दूसरी तरफ आजम को छोड़ कर उनका पूरा परिवार अब जेल से बाहर है. उनके खिलाफ चल रही जांच सुस्त पड़ने लगी है. आख़िर एक पर मेहरबानी और दूसरे पर वक्र दृष्टि.. आख़िर क्या है योगी सरकार का प्लान ! बता रहे हैं पंकज झा