Pakistan Defence Minister Viral Video: भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर दी और उसपर वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दिया जिसपर वो खुद फंसे भी और अपना मजाक भी बनावाया..ख्वाजा आसिम ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के 5 फाइटर जेट्स मार गिराए...CNN न्यूज पर एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार बेकी एंडरसन ने ख्वाजा से इस अजीबोगरीब बयान का सबूत मांगा दिया..पत्रकार के इस सवाल के जवाब में जो ख्वाजा ने कहा अब उसकी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगी है..इस सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, ये पूरे सोशल मीडिया पर है..भारत के सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं..इतना ही नहीं ख्वाजा ने इसके आगे कहा कि हमने भारत के विमान मार गिराए और उसका मलबा उनकी तरफ यानि भारत की ही तरफ गिरा..और ये बात पूरे भारतीय मीडिया में भी है.. #IndiaAttacksPakistan #OperationSindoor #India #Pakistan #IndiaHitsTerroristBases #IndiaHitsPakistan #AttackOnpakistan #PahalgamAttack #JammuKashmirAttack #PahalgamTerrorAttack #sofiyaqureshi #JammuKashmirNews #BreakingNews #LatestUpdates #socialmedia #airstrike #pakistan #india #indiapakistan #indiastrikes #operationsindoor #sindoor #pahalgamterrorattack #jammukashmir #pakistan #india #indiavspakistan #shehbazsharif #pmmodi #indianarmy #isi #pok #pakoccupiedkashmir