जानिए बेटी Vivian को अपने पापा से इतनी नफरत क्यों?

  • 2:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

 

Elon Musk's Daughter Exposes His Darkest Secret: Donald Trump की अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी विवियन विल्सन ने अमेरिका छोड़ने के अपने इरादे की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें देश में कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. अपनी इसी बेटी के बारे में मस्क ने एक बार दावा किया था कि उसे "जागृत दिमाग के वायरस ने मार डाला". एलन मस्क की ये बेटी ट्रांसजेंडर है और 2022 से अपने पिता से अलग हो गई है. बुधवार को, वह अपने विचार साझा करने के लिए मेटा के थ्रेड्स पर गई थी. विवियन ने लिखा, "मैंने कुछ समय से यह सोचा था, लेकिन कल मेरे लिए इसकी पुष्टि हो गई. मुझे संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना भविष्य नहीं दिखता."

संबंधित वीडियो