India Pakistan Tension Updates: सरहद पर तनाव बढा हुआ है ..प्रधानमंत्री ने आज तीनो सेना प्रमुखों से मुलाकात की...इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कैसे पाकिस्तान लगातार रिहाईशी इलाको को निशाना बना रहा है...लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर हमले किये... 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया जो तुर्की में बने हुए थे । पाकिस्तान अपने नागरिक विमान को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है । लेकिन हमारी सेना लगातार जिम्मेदारी से जवाब दे रही है । अपनी करतूतों की वजह से पाकिस्तान पर चौतरफा प्रहार हो रहा है...