India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले आंतकवादी संगठनों के खिलाफ सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर'शुरू किया. इसमें भारत ने पाकिस्तान में स्थिति आतंकवाद के अड्डों और उसके एयर बेस को निशाना बनाया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद सेना ने यह अभियान शुरू किया. इस अभियान में स्काईस्ट्राइकर कामीकेज (SkyStriker Kamikaze) नाम के ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया. इस ड्रोन को विकसित करने में अदाणी ग्रुप की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी ने भी योगदान दिया.