Pakistan Vs Taliban: पाकिस्तान और तालिबान के बीच संघर्ष के बाद अब तुर्की के इस्तांबुल में दूसरे दौर की शांति वार्ता हो रही है। काबुल हवाई हमलों और 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद, इस्लामाबाद ने तालिबान से स्थायी शांति की गुहार लगाई है। क्या इस्तांबुल बैठक से TTP आतंकवाद पर कोई ठोस समाधान निकल पाएगा?