विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2020

यूपी में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार, चार हजार से अधिक मौतें

UP Cornavirus Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6846 नए मामले, 68 रोगियों की मौत, राज्य में एक्टिव मरीज 67955 और 233527 रोगी स्वस्थ हो चुके

यूपी में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार, चार हजार से अधिक मौतें
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के 6,846 नए मामलों के साथ ही शनिवार को राज्य में इस महामारी के अब तक सामने आए रोगियों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई. इसके साथ ही 68 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,349 हो गई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या इस समय 67,955 है जबकि 2,33,527 रोगी ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 3,05,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1,117 नए मामले लखनऊ में, कानपुर नगर में 523, प्रयागराज में 328 और गाजियाबाद में 303 नए मामले आए हैं. बुलेटिन के अनुसार 10 और रोगियों की मौत लखनऊ में, कानपुर नगर में नौ, प्रयागराज में छह तथा पांच रोगियों की मेरठ में मौत हुई है.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है. पिछले चौबीस घंटे में 1,40,562 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल संक्रमित लोगों में से 0-20 वर्ष तक के 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक के 48.58 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.75 प्रतिशत लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : कोविड ग्राफ़ में सबसे ऊपर चल रहा महाराष्ट्र झेल रहा ऑक्सीजन की क़िल्लत

प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरूष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं हैं. प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,846 नए मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय गृह-पृथक-वास में 36,334 लोग हैं. अब तक 1,49,396 लोग गृह-पृथक-वास में रह चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1,00,410 क्षेत्रों में 3,43,519 टीमों के माध्यम से 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर बोले PM मोदी - जब तक दवाई नहीं, तब तक...

प्रसाद ने बताया कि ‘ई-संजीवनी' के माध्यम से कल एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. अब तक कुल 72,148 लोग ‘ई-संजीवनी' के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com