Jobs | Written by: नेहा फरहीन |गुरुवार फ़रवरी 4, 2021 05:14 PM IST RPSC SI 2021 Recruitment: राजस्थान सब इंस्पेक्टर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आयोग द्वारा कुल 859 रिक्तियां भरी जाएंगी. आवेदन पत्र 9 फरवरी से आरपीएससी (RPSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार 10 मार्च के भीतर आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकेंगे.