File Facts | Reported by: ANI |शनिवार मई 28, 2022 08:30 AM IST कोरोना के बाद अब दुनियाभर में मंकीपॉक्स नाम की बीमारी ने डर का माहौल पैदा कर दिया है. डब्ल्यूएचओ निदेशक सिल्वी ब्रायंड मंकीपॉक्स के कम्युनिटी स्प्रेड के जोखिम पर कहा, "हमें डर है कि इसका कम्यूनिटी स्प्रेड होगा लेकिन वर्तमान में इस जोखिम का आकलन करना बहुत कठिन है." कई देशों में कुछ दिनों में 20 से अधिक मामले सामने आए हैं और अभी इस बीमारी के बारे में कई बातें अज्ञात हैं. फिलहाल इस बीमारी की जांच की जा रही है.