विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2019

MOTORSPORTS: ऐश्वर्या पिस्सी ने रचा इतिहास, मोटरस्पोर्ट में वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

MOTORSPORTS: ऐश्वर्या पिस्सी ने रचा इतिहास, मोटरस्पोर्ट में वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
ऐश्वर्या पिस्सी की फाइल फोटो
वार्पालोटा (हंगरी):

बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी (Aishwarya Pissay becomes first Indian women) ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐश्वर्या (Aishwarya Pissay Wins World Cup) इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बन गई हैं. उन्होंने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की. वह जूनियर वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहीं. 

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे वीरेंद्र सहवाग ने 'किंग पेयर' के जरिए बेमन से दी आर्यभट्ट को श्रद्धांजलि

ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी. पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वह तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वह पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं. इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे.

यह भी पढ़ें:  वसीम जाफर ने की विराट कोहली के बारे में यह 'बड़ी भविष्यवाणी', पहले ऐसा कोई नहीं बोला

ऐश्वर्या ने कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी. इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास की खबरों पर उनके चाहने वालों की राय सुन लीजिए. 

ऐश्वर्या ने कहा कि यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com