Happy New Year 2026: टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने साल 2025 खत्म होने से ठीक पहले अपनी कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में 45 साल की श्वेता बेहद खूबसूरत और फ्रेश नजर आ रही हैं. उन्होंने लूज लॉन्ग शर्ट, ब्लैक पैंट, खुले बाल और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है. उनका यह सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्वेता किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. खास बात यह है कि इन फोटोज को शेयर करते हुए श्वेता ने कोई लंबा कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ ‘क्लिक' लिखा है.
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह उम्र के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि “2050 में भी श्वेता ऐसी ही दिखेंगी”. उनकी फिटनेस और कॉन्फिडेंस की हर बार तरह-तरह से तारीफ होती रहती है. सोशल मीडिया पर श्वेता अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
अगर श्वेता तिवारी के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में लंबा और सफल सफर तय किया है. उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की' से मिली थी, जिसमें उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद वह कई हिट टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में नजर आईं. श्वेता ने फिल्मों में भी काम किया है और हर प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: अनाया बांगर का इंस्टाग्राम पोस्ट में छलका दर्द, बोलीं- 2025 ने सब कुछ ले लिया
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों ही रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल पाए. वह अपनी बेटी पलक तिवारी के काफी करीब हैं. पलक ने हाल ही में फिल्मों में डेब्यू किया है और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. पलक को लेकर यह खबरें भी सामने आती रही हैं कि वह अभिनेता इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं, हालांकि इस पर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. काम के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी लाइफ को पूरी पॉजिटिविटी के साथ जी रही हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इसी बात का सबूत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं