विज्ञापन
This Article is From May 29, 2021

Watch Video: प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा, मैं ब्यूटीफुल नहीं हूं तो यूजर्स बोले- चलो सच बोल दिया..

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Watch Video: प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा, मैं ब्यूटीफुल नहीं हूं तो यूजर्स बोले- चलो सच बोल दिया..
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने शेयर किया फनी वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) हमेशा ही अपने फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका स्टाइल खूब पसंद किया जाता है. प्रिया अपनी आंख के एक इशारे वाले वीडियो से एक ही झटके में पूरे देश में फेमस हो गई थीं. उनका वह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. हाल ही में उन्होंने बर्गर वाला वीडियो शेयर किया था, जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके बाद प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Video) ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे 'टीम्स स्पैम' के ऑरिजनल ऑडियो पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रिया 'मैं खूबसूरत नही हूं' पर एक्ट कर रही हैं. साथ ही वीडियो में वे अजीबोगरीब शक्ल बनाती हुई दिखाई दे रही रही हैं. यह वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है. उनके वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, 'आप बहुत फनी हैं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'चलो सच का पता तो चल गया', तो किसी ने लिखा है, 'चलो यहां सच बोल दिया'. 

बता दें,  प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने आंख के इशारे वाले एक वीडियो से रातोंरात स्टार बन गई थीं. उन्हें इस वीडियो से देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम की एक फिल्म 'ओरू अदार लव' से की थी. अब वह जल्द ही फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' में नजर आने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: