विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2019

6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 15,000 रुपये से कम

आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय मार्केट में ऐसे कौन-कौन से स्मार्टफोन है जो 15,000 रुपये से कम के बजट में 6 जीबी रैम से लैस हैं।

6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 15,000 रुपये से कम
Realme 2 Pro, Asus Zenfone Max Pro M2, Redmi Note 6 Pro: ये हैं 15,000 रुपये से कम में मिलने वाले 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन

नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन मार्केट में ढेरों मोबाइल होने की वज़ह से कंफ्यूज़न होना आम बात है। आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय मार्केट में ऐसे कौन-कौन से स्मार्टफोन है जो 15,000 रुपये से कम के बजट में 6 जीबी रैम से लैस हैं। भारत में आपको Xiaomi, Oppo के सब-ब्रांड Realme, Asus, Moto और Nokia ब्रांड के ऐसे फोन मिल जाएंगे जो 6 जीबी रैम से लैस तो हैं ही लेकिन साथ ही उनकी कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। हम साफ कर दें कि ये केवल 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। आइए अब आपको 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हैं

Infinix Hot 7 Pro

ट्रांसियन होल्डिंग्स के Infinix ब्रांड ने सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। Infinix Hot 7 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, दो रियर कैमरे, दो फ्रंट कैमरे और 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।  

इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो की कीमत 9,999 रुपये है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक इस हैंडसेट 17-21 जून तक 1,000 रुपये सस्ते में खरीद पाएंगे। ऑफर के दौरान हैंडसेट की कीमत 8,999 रुपये होगी। फोन मिडनाइट ब्लैक और एक्वा ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 6.19 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।  

कैमरा सेटअप की बात करें इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो कुल चार कैमरों से लैस है। फ्रंट और रियर पैनल पर दो-दो कैमरे हैं। Hot 7 Pro में एआई से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। यह ऑटो सीन डिटेक्शन और एआई पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, एआई ब्यूटी, एआई बोकेह, नाइट, स्पोर्ट्स, ब्लू स्काई और टेक्स्ट जैसे फीचर के साथ आता है।

फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स जुगलबंदी में काम करेंगे। सेल्फी कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई ब्यूटी मोड जैसे फीचर से लैस है। स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और फोन स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर से लैस है।

Redmi Note 6 Pro

Xiaomi ने पिछले साल नवंबर में Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च किया था। यह कंपनी के बेहद ही लोकप्रिय Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। अहम खासियतों की बात करें तो Redmi Note 6 Pro दो सेल्फी कैमरे, दो रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है।

Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे गए थे। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये तो वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह मॉडल अब 13,999 रुपये में मिल रहा है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91x76.38x8.26 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।

Realme 2 Pro

रियलमी ब्रांड ने पिछले साल सितंबर में Realme 2 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें तो Realme 2 Pro (रिव्यू) वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी 2 प्रो का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम वाले रियलमी 2 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है।

Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

Asus Zenfone Max Pro M2

असूस ब्रांड के इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। असूस Zenfone Max Pro M2 (रिव्यू) का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Asus ZenFone Max Pro M2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम (नैनो) वाला इस फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम।

Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्मार्टफोन के तीनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। Asus ZenFone Max Pro M2 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157.9x75.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।

Asus ZenFone Max Pro M1

असूस ब्रांड के इस फोन को पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। ZenFone Max Pro M1 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,499 रुपये तो वहीं इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।  ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।

अब बात इस फोन की एक और खासियत की। Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Nokia 6.1 Plus

नोकिया 6.1 प्लस को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर नोकिया 6.1 प्लस का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,997 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आमतौर पर Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास रहती है। अहम खासियतों की बात करें तो यह नोकिया हैंडसेट डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे के साथ आता है।

Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले इस फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

अन्य विकल्प

अगर आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो आपको पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ Moto G6 Plus स्मार्टफोन भी मिल जाएगा। Moto G6 Plus का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,299 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.93 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट दिए जाने की गारंटी है। यह डुअल-सिम (नैनो-सिम) फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और एड्रेनो 508 जीपीयू के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डुअल-टोन डुअल लेंस एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के लिए भी फ्लैश भी दिया गया है।

इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी  और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3,200 एमएएच की है। यह मोटोरोला के टर्बोपावर एडप्टर को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 159.9x75.5x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Infinix Hot 7 Pro, Redmi Note 6 Pro, Realme 2 Pro, Zenfone Max Pro M2, Asus ZenFone Max Pro M1, Moto G6 Plus, Nokia 6.1 Plus, इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो, रेडमी नोट 6 प्रो, रियलमी 2 प्रो, ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2, नोकिया 6.1 प्लस, मोटो जी6 प्लस, शाओमी, रियलमी, नोकिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com