भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी.
- पंकज आडवाणी ने सरखोश को 8-2 से हराया
- पंकज आडवाणी का यह 18वां विश्व खिताब है
- सेमीफाइनल में पंकज ने फ्लोरियन नूबल को हराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दोहा:
भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया.फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना 18वां विश्व खिताब जीता.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी ने जीता 17वां विश्व खिताब, फाइनल में माइक रसेल को दी शिकस्त
बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेले गए फाइनल में सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली. हालांकि इसके बाद आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली. छठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया, लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुए. उन्होंने अगले चार फ्रेम जीतकर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी करेंगे एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई
आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता. इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया था. ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से चार फ्रेम जीतने में सफल रहा, लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी ने जीता 17वां विश्व खिताब, फाइनल में माइक रसेल को दी शिकस्त
बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारूप पर खेले गए फाइनल में सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली. हालांकि इसके बाद आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली. छठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया, लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुए. उन्होंने अगले चार फ्रेम जीतकर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी करेंगे एशियाई प्रतियोगिता में भारतीय टीम की अगुवाई
आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से जीता. इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया था. ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से चार फ्रेम जीतने में सफल रहा, लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं