विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

निशानेबाजी: हीना सिद्धू ने राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण पदक

देश की शीर्ष निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.

निशानेबाजी: हीना सिद्धू ने राष्‍ट्रमंडल चैंपियनशिप में जीता स्‍वर्ण पदक
हीना सिद्धू का यह लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है (फाइल फोटो)
  • हीना ने 626.2 का स्कोर किया
  • यह उनका लगातार दूसरा स्‍वर्ण
  • पिछले हफ्ते जीतू के साथ जीता था स्‍वर्ण
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्रिसबेन: देश की शीर्ष निशानेबाज हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. सिद्धू ने 626 . 2 का स्कोर किया. यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है. भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता. लंदन ओलिंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे. नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड स्‍थापित किया था.

यह भी पढ़ें:ISSF विश्‍वकप फाइनल में जीतू राय-हीना सिद्धू ने लगाया गोल्‍ड पर 'निशाना'

हीना ने पिछले सप्‍ताह ही आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में जीतू राय के साथ स्‍वर्ण जीता था. इस जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह 'सुनहरी' सफलता हासिल की.

वीडियो: कश्‍मीर में लड़कियों ने पत्‍थरबाजी छोड़कर अपनाई फुटबॉल
आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. इस साल वर्ल्‍डकप में प्रायोगिक आधार पर मिश्रित टीम स्‍पर्धा को शामिल किया गया है. टोक्‍यो ओलिंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com