विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2024

हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में भगदड़, एक महिला की मौत

पुष्पा-2 फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद स्क्रीनिंग के लिए थिएटर पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ जमा हुई थी.

हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में भगदड़, एक महिला की मौत
अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे.

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2' के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली स्थित संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बुधवार देर रात की है, जब रात 9.30 बजे के शो के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. लड़के को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अल्लू अर्जुन के लिए जुटी थी फैंस की भारी भीड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद स्क्रीनिंग के लिए थिएटर पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. मौके से कुछ वीडियो भी सामने आए है, जिसमें भगदड़ की स्थिति देखी जा सकती है. 

फिल्म ट्रेलर रिलीज में भी हुई थी भगदड़ की स्थिति

'पुष्पा 2' का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 'पुष्पा 2' 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा : द राइज' फिल्म का सीक्वल है. इससे पहले बिहार में फिल्म का ट्रेलर जारी होने से पहले कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com