विज्ञापन

VIVO T4 Ultra 5G: ₹40,999 वाला फोन ₹38,294 में, जानें इसके लाजवाब फीचर्स

Amazon VIVO T4 Ultra 5G फोन पर आपको 7% का डिस्‍काउंट दे रहा है. यानी 40,999 रुपए वाला फोन अब आपको ₹38,294 में‍ खरीदने का मौका मिल रहा है.

VIVO T4 Ultra 5G: ₹40,999 वाला फोन ₹38,294 में, जानें इसके लाजवाब फीचर्स
VIVO T4 Ultra 5G के कम हो गए दाम. फाेटो: Amazon

फोन एक ऐसी चीज है, जो रोज नहीं खरीदा जाता, यही कारण है कि जब भी हमें नया फोन लेना होता है, हम जमकर सर्च करते हैं, रिव्‍यू पढ़ते हैं, और फोन की आपस में तुलना करते हैं. ऐसे में एक फोन जो पिक्‍चर क्‍वालिटी, कैमरा, रैम के मामले में आपका दिल जीत सकता है, वह है VIVO T4 Ultra 5G.

Amazon इस फोन पर आपको 7% का डिस्‍काउंट दे रहा है. यानी 40,999 रुपए वाला फोन अब आपको ₹38,294 में‍ खरीदने का मौका मिल रहा है.

Raksha Bandhan पर बहन को दें सरप्राइज! ₹15,000 के ये मोबाइल देखकर बहना कह उठेगी- "भाई हो तो ऐसा!"

इस फोन के अगर डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 2800×1260 रिजाल्यूशन पर एक प्रीमियम कर्व्‍ड 6.67″ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें लाइट 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000nits की एक शानदार पीक ब्राइटनेस और 1,600nits HBM है,  जो आपको आउटडोर सीन को बेहतर तरीके से कैप्‍चर करने में मदद करता है.

T4 Ultra में 50MP Sony IMX 921 प्राइमरी लेंस, 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP सेल्फी शूटर दिया गया है, जिसमें फ्रंट और रियर कैमरों पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक की जा सकती है. हैं न मजेदार फीचर.

आ गए फास्ट Wireless Power Bank पर शानदार Offers, ये Top Deals बना देंगी आपका दिन!

अगर आप स्‍लीक फोन की तलाश में हैं, तो T4 Ultra आपको काफी पसंद आने वाला है. ये काफी पतला फोन है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Realme 15 Ultra में AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI मैजिक मूव और AI इरेज 2.0 के साथ-साथ सर्किल टू सर्च जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जिससे आप अपने ऑफिस के काम को भी आसानी से कर सकते हैं, बिना रूके, बिना थके.

इसमें 5,500mAh Li-Ion की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये लगभग 48 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है, जिससे आपका जरूरी काम कतई प्रभावित नहीं होता.
 

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com