विज्ञापन

Mother's Day 2025 : इस मदर्स डे बोरिंग गिफ्ट से बनाएं दूरी, इन क्रिएटिव ऑप्‍शन से मां को फील कराएं स्‍पेशल

Mother's Day 2025: मदर्स डे आना वाला है. यही मौका होता है, जब आप दिखा पाते हैं मां आपके लिए कितनी स्‍पेशल है. अगर आप भी अपनी मां को कुछ डिफरेंट फील करना चाहते हैं, तो इस बार वही पुराने गिफ्ट की बजाए कुछ यूनिक देने का प्‍लान करें.

Mother's Day 2025 : इस मदर्स डे बोरिंग गिफ्ट से बनाएं दूरी, इन क्रिएटिव ऑप्‍शन से मां को फील कराएं स्‍पेशल
Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार

Creative Mother's Day gifts: Mother's Day एक खास मौका होता है, जब हम उन महिलाओं का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे जीवन को आकार दिया है. यह दिन सिर्फ एक औपचारिकता मात्र नहीं है, बल्कि यह समय होता है जब आप अपनी मां को गिफ्ट देकर उनके प्रति प्यार और आभार जताते हैं, उन्‍हें बताते हैं कि वह आपके जीवन में क्‍या मायने रखती हैं. 

इस मौके पर अकसर हम वहीं पुराने फ्लावर, डिनर या लंच पार्टी तक ही खुद को सीमित रखते हैं, पर क्‍यों न इस दिन को और भी स्‍पेशल बनाने के नए रचनात्मक तरीके तलाशे जाएं. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट, कोई एक्‍सपीरिएंस बेस गिफ्ट, या मां के साथ बिताए गए कुछ खास पल इस दिन को यादगार बना सकते हैं. बचपन की यादों से जुड़ी कोई चीज़ या उनके फेवरेट प्‍लेस पर फैमिली आउटिंग करके हम मां को खास महसूस करा सकते हैं. इसके अलावा, हैंडमेड कार्ड, फोटो एल्बम, या मां के फेवरेट कामों में भाग लेना भी मां को प्यार दिखाने का एक अनोखा तरीका हो सकता है. इस बार कुछ नया करने की कोशिश करें और Mother's Day को एक ऐसा अनुभव बनाएं, जिसे आपकी मां हमेशा याद रखेंगी.
 

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार Photo Credit: Pexels

कब है मदर्स डे | When is mothers day

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन हम अपनी मां के प्‍यार, त्‍याग और समपर्ण के प्रति आभार जताते हैं.

Meaningful Ways To Celebrate Mother's Day

1. घर में ही बना रेस्‍टोरेंट

कहते हैं किसी को खुश करने के लिए टेस्‍टी फूड सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इस बार रेस्टोरेंट में टेबल बुक करने की बजाए क्यों न घर को ही मिनी फूड फेस्ट में बदल दिया जाए? है न मजेदार. Mother's Day के लिए, 5-7 क्लासिक एंडियन डिशेज तैयार करें. ध्‍यान रहे ये डिशेज आपकी मां की पसंद की होनी चाहिए, जैसे दाल मखनी, पनीर बटर मसाला, आलू गोभी, कढ़ाई मशरूम, जीरा राइस, पूरन पोली, मलाई कोफ्ता, छोले भटूरे, वेज बिरयानी और गाजर का हलवा और भी बहुत कुछ. अपने साथ फैमिली के अन्‍य सदस्‍यों को भी इसमें शामिल करें.

2. स्‍पा 

शायद ही कोई महिला होगी जिसे सेल्‍फ केयर पसंद न हो, लेकिन अकसर समय की कमी के चलते वह इसे अनदेखा करने लगती हैं. ऐसे में इस बार मां को घर पर कंर्फटेबल स्पा फील कराएं. Mother's Day पर स्पा सेटअप तैयार करें, जिसमें आप हर्बल फेस मास्क, जेंटल स्क्रब, फ्रेगरेंस ऑयल मसाज शामिल कर सकते हैं. ध्‍यान रहे बैकग्राउंड में लाइट म्‍यूजिक भी जरूर चलाना है. सॉफ्ट रोब और कुकुम्‍बर स्लाइस के जरिए इसे और स्‍पेशल बनाया जा सकता है. अगर आपकी मां हर दिन दूसरों का ख्याल रखती हैं, तो मदर्स डे को सिर्फ और सिर्फ उनका स्‍पेशल डे बना दें.

3. फैशन डे 

परिवार की इच्‍छापूर्ति के चलते अकसर माएं अपने पसर्नल स्‍टाइल को अनदेखा करने लगती हैं, ऐसे में Mother's Day को एक स्टाइल सेशन में तब्‍दील करना कैसा रहेगा? सबसे पहले मां के वार्डरोब पर नजर डालें और उनके लिए ऐसे आउटफिट्स तैयार करें, जिन्‍हें उन्होंने लंबे समय से नहीं पहना हो. अगर आप थोड़ा क्रिएटिव होना चाहते हैं, तो एथनिक या फ्यूजन स्टाइल के कंर्फटेबल कपड़े चुन सकते हैं.
 

4. पत्र

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार; Photo Credit: Pexels

आम शुभकामना की बजाए मदर्स डे पर मां को एक प्‍यार भरा नोट दें. WhatsApp के फॉरवर्ड मैसेज को भूलकर अपनी मां को रियल वाला लेटर लिखें. इसमें आप अपनी बचपन की यादें, मां की सीख, और ऐसी छोटी-छोटी बातें शामिल कर सकते हैं, जिनके लिए शायद आप उन्‍हें थैंक्‍स कहना भूल गए थे. यह कविता का नहीं सच्चाई से अपनी फीलिंग मां को बताने का समय है. यकीन मानिए, वह इस लव नोट को बार-बार पढ़ेंगी.

5. उनकी पसंदीदा याद को घर पर दोबारा जिएं 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हर किसी के जीवन में कुछ पल ऐसे जरूर होते हैं, जिसे वह दोबारा जीना चाहते हैं. यह ट्रेवल हो सकता है, या संडे की टी पार्टी हो सकती है. Mother's Day पर मां की प्रिय यादों को एक बार फिर से जीवंत कर दें. चाहे बालकनी में पिकनिक हो या उनके फेवरेट सॉन्‍ग सुनते हुए कुकिंग करना हो, मां को ये बेहद स्‍पेशल लगने वाला है. नोस्टेल्जिया एक ऐसा खूबसूरत तरीका है यह कहने का कि "हमें याद है."
 

6. एक हेल्दी मीटिंग 

मां के लिए स्‍पेशल पिकनिक ऑर्गनाइज़ करें अगर मौसम अच्छा है, तो उन्हें बाहर ले जाएं. उनके पसंदीदा हेल्दी स्नैक्स जैसे रोस्‍टेड मेवे, सब्जियां, फ्रेश फ्रूट, और घर के बने थेपले या इडली पैक करें. यह रूटीन से ब्रेक लेने और बिना किसी परेशानी के क्वालिटी टाइम बिताने का शानदार मौका हो सकता है.
 

सब्जियां काटने से लेकर फलों को डाइस करने तक... कुकिंग को आसान बनाती हैं Amazon की ये Deals

7. फैमिली वीडियो 

यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमें यकीन है कि ये मां के दिल को छू लेगा. सबसे पहले अपनी फैमिली मेंबर्स से स्‍मॉल क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए कहें, जिसमें वे बताएंगे हैं कि वे मां की सबसे ज़्यादा किस चीज को पसंद करते हैं. इस वीडियो में मां की फ्रेंड्स को भी शामिल किया जा सकता है. अब मां के फेवरेट सीरियल के बीच में इस सरप्राइज़ वीडियो को चला दें. मां का रिएक्‍शन आपको बता देगा कि वह क्‍या महसूस कर रही हैं.

8. मां को दें काम से छुट्टी 

ये भले ही आपको सुनने में आसान लगता है, है ना? लेकिन सोचिए लास्‍ट टाइम कब ऐसा हुआ था जब उन्होंने किसी के लिए कुछ ना किया हो? Mother's Day पर उन्‍हें हर जिम्‍मदारी से फ्री कर दें, और उनकी हर ज़िम्मेदारी खुद संभालें- खाना बनाएं, घर के काम करें, जरूरी काम पूरे करें, और उन्हें बिल्कुल भी परेशान न करें. यह मां को दिया गया एक ऐसा उपहार होगा, जिसकी उन्हें वाकई जरूरत तो है, लेकिन जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा.

9. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार

Mother's Day 2025 : बना दें इस मदर्स डे को यादगार; Photo Credit: Pexels

एक खाली जार लें. अब इसमें छोटे-छोटे पेपर्स पर थैंक्यू मैसेज लिखकर डाल दें. अपनी फैमिली मेंबर्स को भी इस एक्टिविटी में शामिल करें. अब चुपके से इस जार को ऐसी जगह पर रखें, जहां मां सुबह उठकर सबसे पहले जाती हैं. Mother's Day पर मां को यह प्यार भरा जार गिफ्ट करें, जिसे वह जब भी चाहें खोलकर पढ़ सकती हैं और अपने दिन को बेहतर बना सकती हैं.

Mother's Day 2025 को यादगार बनाने के लिए आपके ये छोटे-छोटे प्रयास यकीन मानिए मां को जरूर पसंद आने वाले हैं. ये कुछ ऐसा होगा जिसके बारे में शायद उन्‍होंने सोचा भी नहीं होगा. चाहे वह घर का बना खाना हो, फैशन अपग्रेड हो, या प्यार भरा लेटर, मेन बात है अपना प्‍यार और भावनाएं व्यक्त करना. यह महंगा नहीं, बल्कि गहरा होना चाहिए. ऐसे में Amazon पर मौजूद ये ऑप्‍शन यकीनन आपकी मदद करने वाले हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com