विज्ञापन

Summer vacation पर क्‍यों लेकर जाएं हैवी लगेज, मिक्‍स एंड मैच करके एक ही आउटफिट से पाएं स्‍टाइलिश लुक

समर वेकेशन शुरू हो चुके हैं. आपने भी नानी, दादी, या फिर हिल स्‍टेशन जाने की तैयारी शुरू कर दी होगी. लेकिन आपकी ये प्‍लानिंग हैवी और ओवरपैक्ड बैग के बीच मुसीबत बन सकती है. आइए आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताते हैं, जो समर ट्रिप को मजेदार बनाने में मदद करने वाले हैं.

Summer vacation पर क्‍यों लेकर जाएं हैवी लगेज, मिक्‍स एंड मैच करके एक ही आउटफिट से पाएं स्‍टाइलिश लुक
पैकिंग को रोमांचक बनाने के लिए लाइट आउटफिट सबसे अहम होते हैं.

हम मानते हैं कि आपके वार्डरोब में क्यूट ब्लाउज, ड्रीमी स्कर्ट और स्टाइलिश टॉप भारी मात्रा में होंगे. पर क्‍या ये ट्रैवलिंग के लिए सही रहते हैं. पैकिंग  को रोमांचक बनाने के लिए लाइट आउटफिट सबसे अहम होते हैं. हर फैशन स्टेपल को छुट्टियों का जमकर लुत्‍फ उठाने के लिए आउटफिट को मिक्स और मैच करके यूज करना चाहिए. चाहे आप विटामिन डी के लिए बीच पर घूमने जा रहे हों या किसी नए शहर पर जाने की तैयारी कर रहे हों, स्मार्ट तरीके से पैक लगैज आपके ट्रिप को मजेदार बना देते हैं. यकीन नहीं होता कि यह जादू कैसे काम करता है? चिंता न करें. हम आपको बताएंगे कि समर वेकेशन पर आउटफिट को कैसे मिक्स और मैच किया जा सकता है.

छुट्टियों का लुत्‍फ उठाने के लिए आउटफिट को मिक्स और मैच करके यूज करें

छुट्टियों का लुत्‍फ उठाने के लिए आउटफिट को मिक्स और मैच करके यूज करें; Photo Credit: Unsplash

1. हमेशा वर्सेटाइल ऑप्‍शन चुनें

अगर आप समर ट्रिप पर ऐसे आउटफिट सेलेक्‍ट कर रही हैं, जो डे और नाइट दोनों में काम आ जाएं तो, वर्सेटाइल, न्यूट्रल बेसिक्स आउटफिट का रूख करें. इनमें व्हाइट और ब्लैक टैंक टॉप्स, क्लासिक शर्ट्स, मैक्सी ड्रेस, छोटी ब्लैक ड्रेस, वाइड-लेग डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स शामिल हो सकते हैं. ये न्यूट्रल पीस हर स्टाइलिश आउटफिट की नींव होते हैं.

2. करर्स और प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें

न्यूट्रल बेस तैयार करने के बाद टाइम होता है एक्‍सपेरिमेंट करने का. इसके लिए बोल्‍ड कलर्स और प्लेफुल प्रिंट्स चुनें. व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट्स आपको कूल वाइब दे सकते हैं. इसके साथ ऑरेंज और फ्यूशिया प्रिंटेड ओवरसाइज्ड शर्ट आपको ट्रेंड में रहते हुए बैकपैक करने में मदद करने वाली है. ब्लैक मैक्सी ड्रेस को लाइट ब्लू डेनिम जैकेट और व्हाइट हेड स्कार्फ के साथ पहने.

स्मार्ट तरीके से पैक लगैज आपके ट्रिप को मजेदार बना देते हैं

स्मार्ट तरीके से पैक लगैज आपके ट्रिप को मजेदार बना देते हैं; Photo Credit: Pexels

3. स्मार्ट लेयरिंग करें

समर ट्रिप पर मौसम को अनदेखा न करें. इस दौरान अकसर अचानक मौसम बदलने लगता है. बारिश, उमस या रात को हल्‍की ठंड होने लगती है, ऐसे में इसका असर आपके आउटफिट्स पर भी पड़ता है. कपड़ों का बेस, प्रिंट फाइनल करने के बाद लेयरिंग के बारे में सोचें. ऐसे आउटफिट चुनें, जिन्‍हें आराम से मिक्‍स एंड मैच करके स्‍टाइल पाया जा सकता है. अपने पास लाइट डेनिम जैकेट, किमोनो, श्रग, शॉल या लिनन शर्ट जरूर लेकर जाएं. न्यूट्रल कलर्स जैसे- ग्रे, व्हाइट, ब्लैक रंग चुनें, ये अलग-अलग आउटफिट के साथ आराम से मैच हो जाते हैं. मिडी डेनिम स्कर्ट + टैंक टॉप के साथ लिनन शर्ट या डेनिम जैकेट कैरी की जा सकती है. इसी तरह वाइड-लेग डेनिम के साथ ओवरसाइज़्ड शर्ट काफी स्‍टाइलिश लगती है.

इस महीने हाथ से जाने न दें ये Monthly Grocery Combo Offers, पैसे और टाइम दोनों बचाने में करेंगे आपकी मदद

4. मल्टीपर्पज़ एसेसरीज़ चुनें

याद है जब COVID-19 फैशन ट्रेंड में इन्फ्लूएंसर स्कार्फ को टॉप में बदल रहे थे? यह एक स्मार्ट मूव था. समर ट्रिप्स के लिए मल्टीपर्पज़ एसेसरीज़ पैक करना आपको कम सामान लेकिन ज्यादा स्टाइलिश ऑप्शन्स देता है. प्रिंटेड साटन स्कार्फ को टॉप, हेडबैंड या बैग एक्सेसरी के रूप में इस्तेमाल करें. इसी तरह वाइड-रिम हैट को स्टाइल और सन प्रोटेक्शन दोनों के लिए यूज कर सकते हैं. वहीं स्टेटमेंट नेकलेस सिंपल आउटफिट को भी ग्लैमरस बना सकता है. 

स्मार्ट तरीके से पैक लगैज आपके ट्रिप को मजेदार बना देते हैं

स्मार्ट तरीके से पैक लगैज आपके ट्रिप को मजेदार बना देते हैं; Photo Credit: Pexels

5. एक कलर पैलेट पर टिके रहें

आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करने के लिए सही कलर पैलेट चुनना बहुत जरूरी है. क्‍योंकि जरा-सी गलत पैकिंग आपका लुक खराब कर सकती है. अगर प्रिंटेड टॉप पहन रहे हैं, तो इसके साथ पहनने के लिए सॉलिड-कलर बॉटम जैसे मैक्सी स्कर्ट या ट्राउजर्स चुनें. अगर प्रिंट्स आपकी पैंट्स पर हैं, तो बैलेंस बनाए रखने के लिए न्यूट्रल टॉप पहना जा सकता है. अलग-अलग स्ट्राइप्स, मोटिफ्स, या पैटर्न्स मिलाने से बचें, वरना लुक बहुत हैवी लग सकता है.

अब बिना ओवरपैक किए स्टाइलिश वेकेशन लुक पाना मुश्किल नहीं रहा है. बस जरा-सी सावधानी से आप अपने लुक को पहले से ज्‍यादा बेहतर बना सकती हैं.

ट्राई करें ये आउटफिट

1. Sheetal Associates Casual Flared Sleeves Printed Women Multicolour Top
2. METRONAUT Casual Regular Sleeves Printed Women Light Blue Top
3. METRONAUT Casual Regular Sleeves Printed Women Grey Top
4. skart Women Solid Gathered White Skirt
5. Sheetal Associates Women A-line Black Midi/Calf Length Dress
6. dolsia Women Solid Pencil Blue Skirt
7. Puella Solid Women Blue Denim Shorts
8. Puella Solid Women Black Denim Shorts
9. FUNDAY FASHION Women Boxy Fit Solid Casual Shirt
10. Fab Star Women Boxy Fit Solid Spread Collar Casual Shirt

Frequently Asked Questions (FAQs)

सवाल: 1. कपड़ों के लिए 3-3-3 रूल क्या होता है?

जवाब: आउटफिट के 3-3-3 रूल के अनुसार, कई मिक्‍स एंड मैच ऑप्‍शन तैयार करने के लिए आपके पास तीन टॉप, तीन बॉटम और तीन शूज होने चाहिए.

सवाल: 2. गर्मियों के गेट-टुगेदर में क्या पहनना चाहिए?

जवाब: अगर आप गर्मियों के गेट-टुगेदर में जा रहे हैं, तो फ्लोई मैक्सी ड्रेस, स्लिप ड्रेस और जंपसूट  चुनें. ये आउटफिट आपको ग्‍लैमरस दिखने में मदद कर सकते हैं.

सवाल: 3. फैशन का 80/20 रूल क्या है?

जवाब: फैशन में 80/20 रूल कहता है कि आपके वॉर्डरोब में लगभग 80% स्टेपल या टाइमलेस पीस और 20% ट्रेंडी आइटम होने चाहिए, ताकि वर्सेटाइल लुक पाया जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गर्मियों में ट्रैवलिंग के लिए आउटफिट को मिक्स और मैच करके यूज करना सबसे बेहतर रहता है. यह बेसिक न्यूट्रल, प्रिंटेड एसेंशियल ऑप्‍शन आपकी छुट्टियों को मजेदार बना देते हैं. तो अब परेशान न हों, ओवरपैक्ड सूटकेस को अलविदा कहें और लगैज को लाइट रखने के साथ अपनी ट्रैवलिंग को मजेदार बनाने के लिए तैयार हो जाएं. 

अस्वीकरण: इस लेख में इस्तेमाल की गई फोटो केवल चित्रण के उद्देश्य से ली गई हैं. हो सकता है कि वे इस लेख में दिए गए प्रोडक्‍ट, कैटेगरी और ब्रांड का यह प्रतिनिधित्व न करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com