)
Sonam Bajwa fashion: कई यंगस्टर्स के दिल की धड़कन एक्ट्रेस Sonam Bajwa इन दिनों अपने स्टाइलिश फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोनम जल्द ही मूवी 'Housefull 5' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बुकस्टोर में फोटोशूट कराया है, जिसके बाद फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले, पंजाबी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटोज की एक सीरीज पोस्ट की, जिसका टाइटल है "Hi!!," किताबों के बीच सोनम का अंदाज भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था. शॉर्ट स्कर्ट और व्हाइट शर्ट में सोनम बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम स्कर्ट में नजर आ रही सोनम का लुक जितना रिफाइंड था उतना ही रिलैक्स्ड भी था. उनके आउटफिट, जिसे उन्होंने ओवल लेपर्ड-प्रिंट ग्लासेस और वी-स्ट्रैप्ड किटन हील्स के साथ स्टाइल किया था, ने एलिगेंस का शानदार उदाहरण पेश किया है.
आपको बता दें कि 'Housefull 5' 6 जून को रिलीज होने वाली है, ऐसे में सोनम के इस खूबसूरत स्टाइल स्टेटमेंट ने रेड कार्पेट लुक ने हंगामा मचा दिया है. मजेदार बात ये है कि उनके लुक को आसानी से कोई भी कॉपी कर सकता है, वो भी बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए.
1. सफेद ओवरसाइज़्ड शर्ट
ओवरसाइज़्ड शर्ट अब काफी पसंद की जा रही ह. बॉक्सी फिट वाली ये सॉलिड स्प्रेड कॉलर कैज़ुअल शर्ट ट्राई करें.
2. ब्लू डेनिम स्कॉर्ट्स
यह सेल्फ डिजाइन वाली स्कॉर्ट्स आराम और स्टाइल दोनों देते हैं, जो सोनम के स्टाइल से हूबहू मैच कर रहे हैं.
3. कैट-आई सनग्लासेस
John Jacobs UV Protection Cat-eye Sunglasses के साथ लुक को उभ दें. रेट्रो फ्लेयर और मॉर्डन स्टाइल के इस कॉम्बो से हर कोई प्रभावित हो जाएगा.
4. वी शेप हील
अब बारी आती है फुटवेयर की. तो ये PinkToes Women Heels Sandals आपके लिए परफेक्ट रहने वाली हैं.
फैशन हमेशा हैवी आउटफिट से जुड़ा नहीं होता, कभी-कभी लाइट और सिंपल आउटफिट भी आपको पार्टी की शान बना देता है. Sonam Bajwa जानती हैं कि इस इवेंट के लिए वह कैसे लाइमलाइट पा सकती हैं.
इस बीच, कॉमेडी मूवी 'Housefull 5' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा और जॉनी लीवर जैसे बड़े आर्टिस्ट नजर आने वाले हैं. एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर शूट की गई यह फ़िल्म "किलर कॉमेडी" है.
'Housefull 5' के लिए काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही, Sonam Bajwa का ये इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस को और एक्साइटेड कर रहा है.