विज्ञापन

आपके Smartphone की बैटरी को खराब करती हैं ये चीजें, रहें इनसे बचकर, सालों-साल चलेगा फोन

दरअसल सही तरीके से रखा गया फोन पांच साल या उससे लंबे समय तक चल सकता है, ये ई-कचरे को कम कर सकता है और आपकी जेब में अधिक पैसा बचा सकता है.

आपके Smartphone की बैटरी को खराब करती हैं ये चीजें, रहें इनसे बचकर, सालों-साल चलेगा फोन
आज ही ऑर्डर कर दें सस्‍ते Smarthphone

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्मार्टफोन की दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है कि यहां हर साल कई फोन लॉन्‍च किए जाते हैं. लेटेस्‍ट फीचर, बेहतर कैमरा, फास्‍ट चिप्स और स्लीक डिजाइन के साथ ये फोन लोगों की जरूरत बनते जा रहे हैं. यही कारण है कि आजकल मार्केट में लाखों के फोन भी आने लगे हैं. पर सोचिए क्‍या होगा, जब आपका ये कीमती फोन बार-बार खराब जा जाए. दरअसल सही तरीके से रखा गया फोन पांच साल या उससे लंबे समय तक चल सकता है, ये ई-कचरे को कम कर सकता है और आपकी जेब में अधिक पैसा बचा सकता है. 

  • आपको ये समझना बहुत जरूरी है कि परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ को देखते हुए फोन कितने समय तक चल सकता है. चाहे आप हाई-एंड फ्लैगशिप या मिड-रेंज डिवाइस यूज कर रहे हों, थोड़ी-सी एक्‍स्‍ट्रा केयर आपको बहुत फायदा दे सकती है.
  • सभी स्मार्टफोन एक तरह से काम नहीं करते. कुछ फोन लंबे समय तक चलने के लिए बनाए जाते हैं, वहीं कुछ सालों के बाद थोड़ा स्‍लो होने लगते हैं. अगर फोन लम्‍बे समय तक यूज करना है, तो इसकी लाइफ का ध्‍यान रखें.
  • एक बार गिरने से स्मार्टफोन के खराब होने की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में इसे ठीक कराने से बेहतर है कि आप इसे गिरने से बचाएं, इसलिए अपने फोन को वह सुरक्षा दें जिसका वह हकदार है.
  • समय के साथ, सॉफ्टवेयर के बढ़ते साइज और अव्यवस्था के कारण अच्छे स्मार्टफोन भी स्‍लो हो सकते हैं. चीजों को साफ और अपडेट रखने से आपका फोन तेज और एफेक्टिव हो सकता है.
  • हमेशा सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करें, क्योंकि वे सेफ्टी पैच और परफॉर्मेंस में सुधार लाते हैं. हालांकि, अनावश्यक ऐप्स से बचें, जो बैकग्राउंड में चलते हैं और फोन को स्‍लो करते हैं.
  • फोन में फोटो, वीडियो सही तरीके से न रखने से यह स्‍लो हो सकता है. फोन में स्‍पेस खत्म होने से ऐप्स क्रैश हो सकते हैं, अपडेट विफल हो सकते हैं और परफॉर्मेंस में गिरावट आ सकती है.
  • टूटी हुई स्क्रीन या डेड बैटरी का मतलब ये नहीं है कि फोन अब कभी नहीं चलेगा. समय रहते फोन को ठीक और चैक करते रहने से आप इसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं.
  • सस्ते चार्जर, केबल और हेडफ़ोन आपको अच्‍छी डील्‍स लग सकते हैं, लेकिन वे अच्छे होने से ज्यादा आपके फोन को नुकसान कर सकते हैं. कम क्‍वालिटी वाली एक्सेसरीज़ चार्जिंग पोर्ट को नुकसान पहुंचा सकती हैं, ज़्यादा गरम कर सकती हैं और यहां तक ​​कि आग लगने का खतरा भी पैदा कर सकती हैं.

ये हैं बेस्‍ट Smartphone

1. realme NARZO N65 5G (AMBER GOLD, 128 GB)

2. POCO M6 Plus 5G (Ice Silver, 128 GB)

3. REDMI 13 5G (Hawaiian Blue, 128 GB)

4. REDMI 13 5G (Black Diamond, 128 GB)

5. IQOO z9x (Tornado Green, 128 GB)

6. SAMSUNG Galaxy F15 5G

7. vivo T3x 5G

8. realme P1 5G (Feather Blue, 128 GB)

9. CMF by Nothing Phone 1 (Blue, 128 GB)

10. SAMSUNG Galaxy A16 5G (Blue Black, 128 GB)

स्मार्टफोन को पांच साल तक चलाना सिर्फ एक सपना नहीं है, यह सही देखभाल और आदतों के साथ पूरी तरह से संभव है. एक टिकाऊ फोन चुनना, इसे नुकसान से बचाना, बैटरी को बनाए रखना और सॉफ्टवेयर को साफ रखना इसकी उम्र को काफी बढ़ा सकता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com