विज्ञापन

iPad Air या iPad Pro? कौन है आपके लिए सही, जानें इनकी कीमत, डिस्‍प्‍ले, बैटरी लाइफ समेत अन्‍य फीचर्स के बारे में

क्‍या आप iPad खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं? मार्केट में आपको अलग-अलग मॉडल और आपकी जरूरतों के हिसाब से iPad मिल जाएंगे. हर मॉडल अपने आप में खास है, लेकिन आपको क्‍या लेना है ये आपके बजट पर निर्भर करता है.

iPad Air या iPad Pro? कौन है आपके लिए सही, जानें इनकी कीमत, डिस्‍प्‍ले, बैटरी लाइफ समेत अन्‍य फीचर्स के बारे में
कॉलेज गोइंग यंगस्‍टर्स से लेकर दूर-दराज के इलाकों में काम करने वालों तक, हर कोई अच्‍छा iPad खरीदना चाहता है

एक समय था जब Apple iPad खरीदना आसान होता था, लेकिन अब ये थोड़ा मुश्किल हो गया है. अचानक मिलने वाले डिस्‍काउंट, और बेस्‍ट डील के बैनर अकसर हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं, कि कौन-सा Apple iPad हमारे लिए बेस्‍ट रहने वाला है. क्लासिक, एयर, प्रो के दो साइज समेत मार्केट में मौजूद इतने सारे वर्शन देखकर हमें निर्णय लेने में कठिनाई होने लगती है. EMI ऑफर, कैशबैक डील और वारंटी सर्विस इस उलझन को और ज्‍यादा बढ़ा देती हैं. कॉलेज गोइंग यंगस्‍टर्स से लेकर दूर-दराज के इलाकों में काम करने वालों तक, हर कोई अच्‍छा iPad खरीदना चाहता है. Apple iPad Air से लेकर iPad Pro तक, आइए आपको बताते हैं कि अपनी मेहनत की कमाई खर्च करने से पहले आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

500 रुपए से भी कम दाम में मिल रहे हैं, ये Tote Bags, स्‍टाइल-क्‍वालिटी में भी हैं शानदार

कॉलेज गोइंग यंगस्‍टर्स से लेकर दूर-दराज के इलाकों में काम करने वालों तक, हर कोई अच्‍छा iPad खरीदना चाहता है.

कॉलेज गोइंग यंगस्‍टर्स से लेकर दूर-दराज के इलाकों में काम करने वालों तक, हर कोई अच्‍छा iPad खरीदना चाहता है. Photo Credit: Pexels

NamePrice (₹)DisplayProcessorStorageConnectivityCameraकिसको लेना चाहिए
iPad 9th Gen43,40010.2" RetinaA13 Bionic64GBWi-Fi + Cellular8MP rear, 12MP frontस्‍टूडेंट, पहली बार इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स
iPad 10th Gen34,99910.9" Liquid RetinaA14 Bionic256GBWi-Fi 612MP front/backपरिवार, डेली यूजर
iPad Air 13" (M2)63,99913" Liquid RetinaM2128GBWi-Fi 6E12MP front/backप्रोफेशनल, मल्टीटास्कर्स
iPad Pro 11" (M4)95,90411" Ultra Retina XDRM4256GBWi-Fi 6E12MP front/back, LiDARक्रिएटिव, पावर यूजर
iPad Pro 12.9" (M2)2,28,90012.9" Liquid Retina XDRM22TBWi-Fi 6E + 5G12MP front, 12/10MP backफिल्म निर्माता, हैवी यूजर

1. iPad 9th Gen (10.2”)

9वीं जेनेरेशन का 10.2 इंच का ये iPad अपनी विश्वसनीयता और कीमत के कारण घरों और क्‍लासरूम में काफी पंसद किया जाता है. इसमें A13 बायोनिक चिप, शार्प रेटिना डिस्प्ले, 64GB स्टोरेज दिया गया है. आपको बता दें कि ये Wi-Fiऔर सेलुलर कनेक्शन दोनों पर काम कर सकता है. 8MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरे क चलते इसकी वीडियो कॉल और बेसिक फोटोग्राफी काफी अच्‍छी है.

2. iPad 10th Gen (10.9”)

अगर आप थोड़ा बड़ा iPad लेना चाहते हैं, तो ये आईपैड आपके लिए ही बना है. 10.9 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले और फास्‍ट A14 बायोनिक चिप के साथ, iPad 10th Gen काफी पसंद किया जा रहा है. ब्‍लू कलर में आने वाला ये आईपैड काफी खूबसूरत लगता है, इतना ही नहीं इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्‍छी बताई जा रही है. इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है और Wi-Fi6 सपोर्ट होने के चलते इसमें काफी तेजी से डाउनलोडिंग होती है.

3. iPad Air (13”, M2)

पावर और पोर्टेबिलिटी का लेटेस्‍ट कॉम्‍बो है नया iPad Air 13” (M2 चिप के साथ). इसका शानदार लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा और Wi-Fi6E इसे डिजाइनर, टीचर्स और ऐसे लोगों के लिए परफेक्‍ट ऑप्‍शन बनाता है, जो लैपटॉप से लाइट ऐसा टैबलेट चाहते हैं जो सब कुछ कर सके. इसमें आपको 128GB स्टोरेज मिल जाएगी.

Home Security Camera System: 4000 रुपए वाला कैमरा हो गया 944 रुपए का, पर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान

4. iPad Pro 11” (M4)

परफॉरमेंस की अगर बात आती है तो Apple के फास्‍ट M4 चिप वाला iPad Pro 11” आज ही ऑर्डर कर दें. 4K वीडियो एडिट करना इस आईपैड से बेहद आसान है. अल्ट्रा रेटिना XDR डिस्प्ले के चलते इसकी क्‍लेरिटी काफी ज्‍यादा होती है, जबकि 12MP कैमरा और LiDAR स्कैनर AR और क्रिएटिव प्रोजेक्ट को नया लेवल देता है. Wi-Fi 6E, फेस आईडी और स्लिम, फ्यूचरिस्टिक बिल्ड के साथ, यह प्रोफेशनल और क्रिएटर्स के लिए बेस्‍ट कहा जा सकता है.

5. iPad Pro 12.9” (6th Gen, M2)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

12.9” iPad Pro (6th Gen) M2 चिप, 2TB स्टोरेज, लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले और Wi-Fi 6E और 5G दोनों सपोर्ट देता है. इसे फ़िल्ममेकर्स, आर्किटेक्ट्स और पावर यूजर्स के लिए बेस्‍ट कहा जा सकता है. इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलती है.

चाहे आपका बजट ज्‍यादा हो या कम, Apple हर बजट के लिए iPad लेकर आया है. स्‍टूडेंट्स और आम यूजर्स iPad 9th Gen के साथ बने रह सकते हैं, जबकि ज़्यादा पावर या स्टाइल पसंद करने वाले लोगों को Air या Pro मॉडल का रूख करना चाहिए. तो अब देर न करें, अपनी जरूरत और बजट के अनुसार, Amazon पर अभी खरीदारी शुरू करें.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com