विज्ञापन

Teej special: ये है हरे रंग की चूड़ियों का खास कलेक्‍शन, बढ़ रहा है इनका क्रेज़, रेट बढ़ने से पहले कर दें ऑर्डर

Green Bangles for Teej: हर तीज की तैयारियां हो रही हैं, हरे रंग की चूड़ियां खरीदने को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज भी देखा जा रहा है, यही कारण है कि Flipkart आपके लिए तीज पर खूबसूरत Green Bangles लेकर आया है.

Teej special: ये है हरे रंग की चूड़ियों का खास कलेक्‍शन, बढ़ रहा है इनका क्रेज़, रेट बढ़ने से पहले कर दें ऑर्डर
तीज पर महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं

सावन में हरी चूड़ियां खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दौरान महिलाएं हरे रंग को खासतौर पर विशेष महत्व देती हैं, क्योंकि यह प्रकृति की हरियाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हरी चूड़ियां न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाती हैं, बल्कि इन्हें सौभाग्य और वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने वाला भी माना जाता है. सावन में सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. इस दौरान हर और बिखरी हरियाली इस रंग को और खास बना देती है. 

अगर आप भी इस सावन लेटेस्‍ट हरी चूड़ियां लेने का विचार कर रही हैं, तो Flipkart आपकी मदद के लिए आ चुका है. यहां से आप 300 रुपए के अंदर खूबसूरत और डिजाइन चूड़ियां खरीद सकती हैं. 

ये हैं Teej Special Bangles 

1. BUSINESS EMPIRE Glass Bangle

कांच की चूड़ियां हमेशा से ही काफी शुभ मानी जाती रही हैं. ऐसे में तीज के लिए खासतौर पर तैयार की गईं ये चूड़ियां आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी. 

2. Mayra Creation Metal Bangle Set  (Pack of 2)

इसमें metal की बनी मखमली कपड़े से कवर की गई चूड़ियां हैं, जो लंबे समय तक आपका साथ निभाती हैं. इस से ट में आर्टिफिशियल कुंदर और मो‍ती लगाए गए हैं, जिसके चलते इसे फंगशन में भी पहना जा सकता है. 


3. Rijoli Metal Zircon Gold-plated Bangle Set  (Pack of 42)

Zircon गोल्‍ड प्‍लेटेड ये 42 चूड़ियों का पैक काफी लाइट है. मैटल से बना ये Bangle Set न तो कपड़ों में फंसता है और न ही चुभता है.


4. SRKBS Plastic Beads, Zircon Bangle Set  (Pack of 2)

Zircon जड़े बैंगल और हरी चूड़ियों के साथ वाला ये सेट आपके सिंपल ग्रीन सूट में चार-चांद लगा देगा. 


5. Bamon Creations Brass, Metal, Fabric, Alloy Gold-plated Bangle Set  (Pack of 30)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिलाओं और लड़कियों के लिए मिक्‍स मेटल की ये चूड़ियां आपको कई कलर्स में मिल जाएंगी. गोल्‍डन प्‍लेटेड इन चूड़ियों पर लटकन भी लगी हुई है, जो इसे फेस्टिसव फील देने का काम करती है.


चूड़ियां हमेशा से ही महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्‍सा रही हैं. अलग-अलग रंगाों और डिज़ाइनों में मौजूद ये हरे रंग की चूड़ियां हर अवसर और आउटफिट के साथ खूबसूरती से मैच हो जाती हैं. चाहे डेली लुक में निखार लाना हो, या तीज जैसे फेस्टिवल पर ग्रीन चूड़ियां खरीदनी हों, Flipkart आपके लिए तीज स्‍पेशल ग्रीन बैंगल लेकर आया है. देर न करें, स्‍टॉक खत्‍म होने से पहले ही ऑर्डर कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com