विज्ञापन

डील ऐसी, मिलेगी नहीं दोबारा! Denver, Nivea, Park Avenue के 549 रुपए वाले Deodorant हो गए 199 रुपए के

Myntra की Grand Festival Days Sale लाइव हो चुकी है. Denver, Nivea, Park Avenue, AXE जैसे टॉप ब्रांड के डेओडरेंट यहां आपको बेहद कम दाम में मिल जाएंगे.

डील ऐसी, मिलेगी नहीं दोबारा! Denver, Nivea, Park Avenue के 549 रुपए वाले Deodorant हो गए 199 रुपए के
पसीने की बदबू से अब पाएं छूटकारा

गर्मियों में पसीना अधिक आने के चलते अकसर शरीर से गंध आने लगती है. यह एक ऐसी समस्या है जिससे कई लोग परेशान होते नजर आने लगते हैं. इतना ही नहीं ये हमारे कॉम्फिडेंस पर भी गहरा असर डालती है. दरअसल, पसीना अपने आप में गंधहीन होता है. शरीर से गंध तब आती है जब हमारी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया पसीने के साथ मिलते हैं और उसे तोड़ते हैं. गर्मियों में ज़्यादा पसीना आने के कारण बैक्टीरिया को पनपने का ज़्यादा मौका मिलता है, जिससे गंध बढ़ जाती है.

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस स्‍मैल से आपको परेशानी न हो, तो Myntra की Grand Festival Days Sale लाइव हो चुकी है. 23 जुलाई तक चलने वाली ये सेल आपके लिए कई तरह के ऑफर लेकर आई है. फुटवेयर से लेकर आउटफिट तक, एक्‍सेसरीज से लेकर मेकअप प्रोडक्‍ट तक सब कुछ यहां बंपर डिस्‍काउंट में ऑफर किया जा रहा है. Denver, Nivea, Park Avenue, AXE जैसे टॉप ब्रांड के डेओडरेंट यहां आपको बेहद कम दाम में मिल जाएंगे.

1. Denver, Men Set of 4 Deodorant Spray 32g/50ml each - Black Code, Caliber, Honour & Imperial

ये 4 बोतल का सेट नॉन-इरिटेटिंग फॉर्मूले के साथ तैयार किया गया है. स्किन पर सेफ रहने वाला ये Deodorant पैराबेन फ्री है. इसे ऑफिस से लेकर घर तक आप आराम से यूज कर सकते हैं. इसकी क्वालिटी और खुशबू से वाकई आप इम्‍प्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

2. Nivea, Men Cool Kick Roll-On 48h Deodorant 50ml

ये एक अद्भुत प्रोक्‍डट कहा जा सकता है. इसकी फ्रेगरेंस लंबे समय तक आपका साथ निभाती है. ये रॉल ऑन बोतल 0% अल्‍कोहल के साथ तैयार की गई है.

3. Park Avenue, Body Spray- Good Morning Intense 120 ml

इसकी फ्रेगरेंस लंबे समय तक बनी रहती है, जो सुबह में ताजगी का एहसास भी कराती है. यह मजबूत, सिंथेटिक खुशबू के बजाय एक सुखद, क्‍लीयर फ्रेगरेंस देता है. इसे आप कैजुअल और ऑफिस मीटिंग में आराम से यूज कर सकते हैं.

4. AXE, Men Gold Temptation Long-Lasting Deodorant Body Spray - 137.6g (215ml)

इसकी स्‍पेशल चॉकलेटी खुशबू इसे अनोखा बनाती है. यह बेहतरीन तरीके से ध्यान खींचता और लंबे समय तक बना रहता है. कॉलेज, ऑफिस या पार्टियों के लिए इसे बेहतरीन कहा जा सकता है. ये Deodorant उन युवाओं के लिए बिल्कुल सही जो सबसे अलग दिखना चाहते हैं.

5. Wild stone, Wild Stone Men Night Rider Deodorant 165 ml

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आप लंबे समय तक चलने वाला और बजट-फ्रेंडली डिओडोरेंट ढूंढ रहे हैं, तो वाइल्ड स्टोन आपके लिए बिल्कुल सही रहना वाला है. डेली यूज और स्‍पेशल इवेंट, दोनों के लिए इसे बेहतरीन माना जा रहा है.

Myntra की Sale जब भी आती है अपने कस्‍टमर को किफायती दाम में बेहतरी प्रोडक्‍ट दिलाने में मदद करती है. इसी कड़ी में Myntra की Grand Festival Days Sale शुरू हो चुकी है. अपने शरीर से आने वाली स्‍मैल को अब भगाने का समय आ चुका है. तो देर न करें, आज ही अपना फेवरेट डिओडोरेंट ऑर्डर करना शुरू कर दें.

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com