विज्ञापन

Samsung के इन Smartphones की कम हो गई कीमत, दाम सुन चौंक न जाना आप, मौका हाथ से जान न दें

फोन आज के दौर में हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन गए हैं. हमारे बैंक अकाउंट को संभालने से लेकर बिल भरने तक सभी कुछ इसके जरिए बेहद आसान हो चला है. इतना ही नहीं इसने दूरी को भी खत्‍म कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी अपने स्‍मार्टफोन को अपडेट करना चाह रहे हैं, तो Amazon Prime Day 2025 अच्‍छा मौका है.

Samsung के इन Smartphones की कम हो गई कीमत, दाम सुन चौंक न जाना आप, मौका हाथ से जान न दें
Samsung के फोन हो गए हैं बेहद सस्‍ते

Samsung Smartphones: मोबाइल फोन ने न सिर्फ दूरी को मिटाया, बल्कि लोगों को एक-दूसरे से 24x7 कनेक्टेड रखा है. चाहे वीडियो कॉल हो या ऑनलाइन मीटिंग, अब अपनों से जुड़ना चंद सेकंड की बात हो गई है. इसके अलावा, मोबाइल ऐप्स ने हमारे रोज़मर्रा के कामों को इतना आसान बना दिया है कि अब लाइन में लगना, फॉर्म भरना या जानकारी तलाशना पुराने जमाने की बात हो चली है. यही कारण है कि हम अपने फोन को एकदम अपटूडेट रखते हैं. इसमें जरा-सी खराबी हमें परेशान करने लगती है. ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने फोन को अपडेट करते हुए नया फोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए ही है, जी हां, Amazon Prime Day Sale एक ऐसा मौका है जो आपको अपने बजट के अंदर लेटेस्‍ट फोन लेने का मौका दे रहा है. आज हम बात करेंगे Samsung के फोन की. 

Latest and Breaking News on NDTV

1. Samsung Galaxy A55 5G

विज़न बूस्टर, 16M कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ से स्‍मार्टफोन अब मात्र  ₹24,999 में आपका हो सकता है. प्रीमियम मेटल फ्रेम और की-आइलैंड डिज़ाइन इसे स्‍टाइलिश और फंक्‍शनल दोनों बनाते हैं. इसमें AI और इंटेलिजेंट विज़ुअल एडिटिंग के जरिए आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते हैं. ये फोन आपको आईसब्‍लू और Navy शेड में मिल जाएगा. 

2. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G - Starting ₹74,999

₹1,34,999 वाला फोन अगर ₹89,999 रुपए में मिले तो भला कौन इसे छोड़ना चाहेगा. मिलिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा से, जो गैलेक्सी अल्ट्रा का बेस्‍ट पार्ट है, जिसमें नया टाइटेनियम एक्सटीरियर और 17.25 सेमी (6.8") फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है.

3. Samsung Galaxy S25 Ultra 5G - Starting ₹1,17,999

ये फोन आपको मोबाइल की AI दुनिया में ले जाएगा. बस सहज बातचीत को रोज़मर्रा के कामों को आसानी से पूरा करने का तरीका बताएं. विभिन्न ऐप्स के बीच स्विच किए बिना अपने काम आसानी से पूरे करें. मदद के लिए Google Gemini यूज करने के लिए साइड बटन को दबाकर रखें.

4. Samsung Galaxy S25 Edge 5G - Starting ₹1,01,999

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी S फोन है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 दिया गया है, इसकी टाइटेनियम बॉडी सुनिश्चित करती है कि आपका गैलेक्सी S25 एज हमेशा सेफ रहे. इसमें  200 MP CAMERA दिया गया है, जिसके चलते इसकी फोटो की क्‍वालिटी आपको शानदार नजर आने वाली है.

Mobile Phone आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इसके फायदों से हम अनजान नहीं हैं. ऐसे में हम सभी अपने फोन को अपटूडेट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते, यही कारण है कि इसके खराब होने पर टेंशन होने लगती है. अब अगर आप भी अपने फोन को अपडेट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो Amazon की इस डील का फायदा उठाना शुरू कर दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com