विज्ञापन

नहीं समझ आ रहा ऑफिस में क्‍या पहनें? तो Myntra के ये Offer दे सकते हैं आपको प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल लुक

Myntra आपके लिए ऑफिस आउटफिट की शानदार कलेक्‍शन लेकर आया है. मजेदार बात ये है कि यहां से आप ₹900 से कम कीमत में 2 ड्रेस ऑर्डर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.

नहीं समझ आ रहा ऑफिस में क्‍या पहनें? तो Myntra के ये Offer दे सकते हैं आपको प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल लुक
Myntra आपके लिए ऑफिस आउटफिट की शानदार कलेक्‍शन लेकर आया है

पार्टी, वेडिंग और फंग्‍शन के लिए आउटफिट सेलेक्‍ट करना काफी आसान होता है, लेकिन जब बात ऑफिस की आती है तो मौसम और माहौल के हिसाब से ड्रेसेज चुनना थोड़ा मुश्किल लगता है. ऑफिस में प्रोफेशनल दिखना हे, लेकिन बहुत ज्‍यादा टाइट आउटफिट भी नहीं पहनने हैं. यहां हम ऐसे आउटफिट पसंद करते हैं, जो ज्‍यादा शोऑफ भी न करें, और स्‍टाइलिश भी दिखें. ऐसे में एक गलत आउटफिट आपको ऑफिस में अलग-थलग कर सकता है. चाहे आप अपने वर्क वॉर्डरोब को नया रूप दे रहे हों या फिर नए सिरे से शुरुआत कर रहे हों, ऑफिस ड्रेसिंग के बारे में क्या करें और क्या न करें, यह समझना जरूरी है. आखिरकार, आप जो पहनते हैं, उसका आपके कॉन्फिडेंस, कलीग्स और क्लाइंट्स पर भी असर पड़ सकता है.

गर्मियों के लिए लेने हैं Top? तो ये Combo Pack आएंगे काम, 799 रुपए में 3 टॉप खरीदने का मिल रहा है मौका

ऐसे में Myntra आपके लिए ऑफिस आउटफिट की शानदार कलेक्‍शन लेकर आया है. मजेदार बात ये है कि यहां से आप ₹900 से कम कीमत में 2 ड्रेस ऑर्डर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.

क्लासिक फॉर्मल लुक (Mens) 

ऑफिस के लिए सबसे बेसिक और भरोसेमंद आउटफिट माना जाता है फिटिट शर्ट और ट्राउजर. लाइट कलर की कॉटन शर्ट जैसे व्‍हाइट, स्‍काई ब्‍लू कलर ऑफिस शर्ट के तौर पर काफी अच्‍छे लगते हैं. इनके साथ डार्क टोन के ट्राउजर पहनकर आप शानदार लुक पा सकते हैं. इस लुक को ब्लैक या ब्राउन फॉर्मल शूज़ के साथ कंप्लीट किया जा सकता है.

Men Cardigan, backpack, Rings, Bracelet सब पर आ गया 60% डिस्‍काउंट, इस छप्‍पड़ फाड़ डील को हाथ से जाने न दें

एलिगेंट ट्रेडिशनल स्टाइल (Women)

इंडियन ऑफिस में अकसर महिलाएं सिंपल और एलिगेंट कुर्ता-पलाजो या कुर्ता-चूड़ीदार पहनना पसंद करती हैं. बात अगर कलर्स की हो, तो यहां लाइट कलर्स और प्रिंट मिनिमल ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं, ये आपको प्रोफेशनल दिखता लुक देने में मदद करते हैं. ऐसे आउटफिट चुनें जो कम्‍फर्टेबल हो, ताकि आप दिन भर ठीक महसूस करते रहें.

स्मार्ट ब्लेजर लुक (जेंडर न्यूट्रल) 

पहले अकसर ब्‍लेजर पुरुष पहना करते थे, पर अब ट्रेंड बदल गया है. कोई मीटिंग या खास प्रेजेंटेशन हो, तो ब्लेजर पहनना एक पॉवरफुल स्टाइल स्टेटमेंट देने का काम करता है. आप इसे शर्ट और ट्राउजर या टॉप और स्कर्ट के साथ पेयरअप कर सकती हैं. पर ध्‍यान रहे कलर्स में आपको नेवी ब्लू, ग्रे या बेज कलर चुनने है, ये आपको ज्‍यादा प्रोफेशनल दिखाने में मदद करते हैं.

पाना चाहते हैं हेल्‍दी और शाइनी स्किन, पर जेब पर भी नहीं डालना एक्‍स्‍ट्रा बोझ, तो ये किफायती स्किनकेयर रूटीन करके देखें ट्राई

स्मार्ट-कैज़ुअल आउटफिट्स (कम फॉर्मल ऑफिस के लिए) 

अगर आप क्रिएटिव फिल्‍ड या मीडिया इंडस्ट्री जैसी जगहों से जुड़ें हैं, तो यहां पर स्मार्ट कैज़ुअल लुक आसानी से कैरी किया जा सकता है. यहां पर आप पोलो टी-शर्ट, स्ट्रक्चर्ड टॉप्स, डार्क जींस या चिनो पैंट पहन सकते हैं. बस ध्यान रहे कि आपका लुक क्‍लीन और सलीकेदार हो, बहुत ज़्यादा कैज़ुअल लुक अपनाने से हमेशा बचें.

सीजनल एक्सेस और आराम 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गर्मी में लाइट और ब्रीदेबल आउटफिट अधिक पसंद किए जाते हैं. यहां पर लिनन या कॉटन स्‍टफ सबसे शानदार काम करता है. वहीं सर्दियों में लेयर्ड लुक अपनाएं जैसे कार्डिगन या वूलन जैकेट्स. साथ ही, आरामदायक फुटवेयर जैसे क्लोज्ड-टो बैले फ्लैट्स या लोफर्स मदद करते हैं पूरे दिन सहज महसूस करने में.

Myntra के ये हैं Top Office Outfit 

ऑफिस के लिए सही आउटफिट तलाशना अब टेंशन वाला काम नहीं रहा है. सही समझ के साथ, आप एक ऐसा वार्डरोब बना सकते हैं जो स्टाइलिश, प्रोफशनल और आरामदायक हो. फिट, आराम और ऑफिस के लिए उपयुक्त स्टाइल पर ध्यान दें और आम फैशन की गलतियों से बचें जो आपको गलत कारणों से अलग दिखा सकती हैं. अगर आप अपने वर्कवियर को अपग्रेड करने के लिए तैयार हैं, तो अपनी अगली खरीदारी करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें कि क्या करें और क्या न करें. देर न करें, Myntra पर जाएं और शॉपिंग शुरू करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com