विज्ञापन

गर्मियों में एक्‍ने, ब्लैकहेड्स, पिंपल की हो जाएगी छुट्टी, बस यूज करनी होगी ये एक चीज

Home remedies for pimple: गर्मियों में एक्‍ने, ब्‍लेकहैड्स होना आम बात हो जाती है. पसीने के कारण होने वाली स्किन से जुड़ी समस्‍याएं गर्मियों में लगभग हर किसी को परेशान करती हैं. ऐसे में फेशियल स्‍टीमर हमें क्‍लीन एंड क्‍लीयर स्किन देने का काम कर सकता है.

गर्मियों में एक्‍ने, ब्लैकहेड्स, पिंपल की हो जाएगी छुट्टी, बस यूज करनी होगी ये एक चीज
कॉम्पैक्ट स्टीमर की सेल तेज़ी से बढ़ रही है.

भारतीय घरों में स्टीम थेरेपी लंबे समय से यूज की जा रही है. लेकिन आजकल के फेशियल स्टीमर बिल्कुल अलग हो चुके हैं. पिंपल हटाने और ब्लैकहेड रिमूव करने के लिए फेशियल स्‍टीमर काफी पसंद किए जा रहे हैं. यही कारण है कि इन्‍हें ऑनलाइन जमकर सर्च किया जा रहा है. अपनी स्किन को शाइन देने या सेल्फ-केयर को लेकर जागरूक हो चुके लोगों में कॉम्पैक्ट स्टीमर की सेल तेज़ी से बढ़ रही है. मॉर्डन स्टीमर बंद पोर्स को खोलने से लेकर तुरंत ठंड से राहत देने तक, सेफ, और ज्‍यादा इफेक्टिव होते हैं. ऐसे में Amazon अपने कस्‍टमर्स के लिए टॉप क्‍वालिटी के स्‍टीमर लेकर आया है. आइए इनके बारे में आपको बताते हैं. 

बनानी है टेस्‍टी, यम्‍मी Matcha, तो ये टूल कर दें ऑर्डर, कम दाम में दोबारा नहीं मिलेंगे

Facial Steamers That Work: For Acne, Blackheads And Glowy Skin Goals

कॉम्पैक्ट स्टीमर की सेल तेज़ी से बढ़ रही है. Photo Credit: Freepik

ये हैं Top Facial Steamers

ऑफिस में नहीं दिखना चाहती बहनजी, तो ट्राई करें ये 7 Earrings, कम दाम में देंगे आपको ज्‍यादा स्‍टाइल ही स्‍टाइल

1. MEDTECH Handyvap 2-in-1 Vaporizer

MEDTECH Handyvap अपनी वर्सेटैलिटी के लिए काफी पसंद किया जाता है. फास्ट-मिस्ट टेक्नोलॉजी होने के चलते ये MEDTECH Handyvap अपनी वर्सटैलिटी के लिए जाना जाता है, और इसका कारण भी सही है.फास्ट-मिस्ट टेक्नोलॉजी के ज़रिए यह सिर्फ 30 सेकंड में आपको नैनो-आयोनिक स्टीम देता है.

फायदे: 
 

  • बंद नाक खोलने और स्किन को फेस्टिव मेकओवर देने का काम करता है 
  • इसमें सेफ्टी फीचर – ऑटो शट-ऑफ दिया गया है
  • इसका डिज़ाइन काफी सोलिड है. 
  • यह एक साल की डोरस्टेप वारंटी के साथ आता है.

2. GRANTH ENTERPRISE Nano-Ionic Steamer

क्‍या आप साइनस की समस्या से परेशान है या बार-बार ब्रेकआउट्स ने आपको तंग किया हुआ है. अगर आपका जवाब हां है, तो GRANTH ENTERPRISE स्टीमर आपके लिए ही बना है.  नैनो-आयोनिक टेक्नोलॉजी और UV स्टरलाइजेशन होने के चलते यह स्किन को डीप क्‍लीनिंग देता है.

फायदे: 

  • 200ml का बड़ा वाटर टैंक 
  • स्किन को सॉफ्ट बनाता है
  • ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्‍ट कहा जा सकता है

3. EzLife Multipurpose Steamer

अगर आप डीप स्किन डिटॉक्स और रेगुलर हाइड्रेशन दोनों करना चाहते हैं, तो EzLife स्टीमर आज ही ऑर्डर कर दें. इसमें नैनो-आयोनिक स्टीम टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्किन के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और ब्रेकआउट्स को कम करने में मदद करती है.

फायदे:

  • इसे सभी जेंडर्स यूज कर सकते हैं
  • इसका डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट है, जिसके चलते ये ज्‍यादा स्‍पेस नहीं लेता
  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और स्किन को शाइनी बनाता है

4. Mievida Steam Inhaler & Facial Steamer

Mievida Steamer में आपको सिस्टम मिलेंगे. पहला एडजस्टेबल हीट लेवल्स और दूसरा सटीक टेम्परेचर. फाइन स्टीम पार्टिकल्स आपकी स्किनकेयर को असरदार बनाते हैं. इसका पिंक डिजाइन युवाओं को काफी पसंद आता है.

फायदे: 

  • इसकी परफॉर्मेंस हर उम्र के लोगों को प्रभावित करती है
  • हल्का और पोर्टेबल 
  • ट्रैवलर्स के लिए बेहतरीन 

5. Crescent 3-in-1 Facial Steamer

यह स्‍टीमर फेस, नोज को स्‍टीम देने के लिए तीन अटैचमेंट के साथ आपको मिलेगा. जिसके चलते आप इसे फ्लू के मौसम के दौरान भी यूज कर सकते हैं. स्‍टीम ब्लैकहेड्स को लूज करती है और स्किन को को हाइड्रेट करती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फायदे: 

  • सैलून-स्टाइल फेशियल पाने के लिए बेस्‍ट है
  • ब्लैकहेड्स पर शानदार काम करता है

पॉल्‍यूशन, तनाव और बिजी रूटिन के साथ के बीच स्किन केयर करना मुश्किल हो चला है. ऐसे में स्‍टीमर आपकी मदद कर सकता है. चाहे आप पिंपल से परेशान हों या शाइन चाहते हों स्टीमर एक स्किनकेयर शॉर्टकट है जो काम करता है. अभी Amazon पर खरीदें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com