Advertisement

पिता को नोटिस मिलने के बाद राजस्थान परिवहन मंत्री प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बुधवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे क्योंकि निदेशालय ने उनके पिता को नोटिस दिया था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (फाइल फोटो).
जयपुर:

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बुधवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे क्योंकि निदेशालय ने उनके पिता को नोटिस दिया था. खाचरियावास ने कहा कि प्रर्वतन निदेशालय की ओर से उनके पिता को नोटिस मिला है इसलिये वे निदेशालय कार्यालय जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर संस्थानों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:तीन दिन की चुप्पी के बाद, गहलोत और पायलट का कल होगा आमना-सामना

उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे नोटिस मिला है और मैं प्रर्वतन निदेशालय के कार्यालय जा रहा हूं. किसी भी सरकार को, चाहे वो भारत सरकार हो या राजस्थान सरकार कानून का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है. सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन नीति और सिद्धांतों कायम रहते हैं.'' नोटिस के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. 

Advertisement
राजस्थान: गहलोत और पायलट के मिलन पर मिटेंगी दूरियां?

Featured Video Of The Day
Ice Cream Finger Incident: आइसक्रीम के कोन में कटी हुई उंगली, आधा खाने के बाद दिखी, शख्स के उड़े होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: