प्रतीकात्मक फोटो.
लुधियाना:
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने आज कहा कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान हालांकि हिंसा होने की संभावना नहीं है लेकिन ‘‘काफी संवेनशील’’ मतदान केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा वेब कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव से संबंधित हिंसा की आशंका नहीं है. निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा वेब कैमरे लगाएगा. सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग तैयार है.
उन्होंने कहा कि वेब कैमरों में थ्री-जी और फोर-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और यह सीधे जिला चुनाव कार्यालय, चुनाव कार्यालय चंडीगढ़ और नई दिल्ली स्थित भारत के निर्वाचन आयोग से जुड़े होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव से संबंधित हिंसा की आशंका नहीं है. निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर चार हजार से ज्यादा वेब कैमरे लगाएगा. सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग तैयार है.
उन्होंने कहा कि वेब कैमरों में थ्री-जी और फोर-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और यह सीधे जिला चुनाव कार्यालय, चुनाव कार्यालय चंडीगढ़ और नई दिल्ली स्थित भारत के निर्वाचन आयोग से जुड़े होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं