
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ताजमहल और लाल किले का निर्माण सालों पहले नहीं हुआ होता तो मोदी उनका भी श्रेय ले लेते.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गांधी की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने का मामला
कहा, दो के बजाय एक ही हाथ से चरखा चलाते दिख रहे
सहारनपुर में एक रैली में किया कटाक्ष
सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली में ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उक्त बात कही. शहर के गांधी पार्क में यह रैली आयोजित की गई.
ओवौसी ने कहा कि ''हर किसी को पता है कि चरखा दोनों हाथों से चलता है लेकिन मोदी उन तस्वीरों में एक ही हाथ से चरखा चलाते दिख रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ‘‘खुशकिस्मती से लाल किला और ताज महल का निर्माण सालों पहले हो गया था नहीं तो प्रधानमंत्री ने उनका भी श्रेय ले लिया होता.’’
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर, पीएम नरेंद्र मोदी, असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम, मोदी की तस्वीर, चरखा, Khadi Calendar, PM Narendra Modi, Asaduddin Owaisi, AIMIM, Charkha, Picture Of PM Modi, UP