असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ताजमहल और लाल किले का निर्माण सालों पहले नहीं हुआ होता तो मोदी उनका भी श्रेय ले लेते.
नई दिल्ली:
खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और टेबल डायरी पर महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापने पर उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के नेता मोदी को इस मुद्दे पर लगातार निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि ''अगर ताजमहल और लाल किले का निर्माण सालों पहले नहीं हुआ होता तो वह (मोदी) उनका भी श्रेय ले लेते.''
सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली में ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उक्त बात कही. शहर के गांधी पार्क में यह रैली आयोजित की गई.
ओवौसी ने कहा कि ''हर किसी को पता है कि चरखा दोनों हाथों से चलता है लेकिन मोदी उन तस्वीरों में एक ही हाथ से चरखा चलाते दिख रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ‘‘खुशकिस्मती से लाल किला और ताज महल का निर्माण सालों पहले हो गया था नहीं तो प्रधानमंत्री ने उनका भी श्रेय ले लिया होता.’’
(इनपुट एजेंसी से)
सहारनपुर में एक सार्वजनिक रैली में ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उक्त बात कही. शहर के गांधी पार्क में यह रैली आयोजित की गई.
ओवौसी ने कहा कि ''हर किसी को पता है कि चरखा दोनों हाथों से चलता है लेकिन मोदी उन तस्वीरों में एक ही हाथ से चरखा चलाते दिख रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ‘‘खुशकिस्मती से लाल किला और ताज महल का निर्माण सालों पहले हो गया था नहीं तो प्रधानमंत्री ने उनका भी श्रेय ले लिया होता.’’
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर, पीएम नरेंद्र मोदी, असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम, मोदी की तस्वीर, चरखा, Khadi Calendar, PM Narendra Modi, Asaduddin Owaisi, AIMIM, Charkha, Picture Of PM Modi, UP