विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

यूपी चुनाव 2017 : पहले चरण के मतदान में इन 7 दिग्गजों की किस्मत है दांव पर

यूपी चुनाव 2017 : पहले चरण के मतदान में इन 7 दिग्गजों की किस्मत है दांव पर
मतदान के लिए लाइन में लगे लोग...
नई दिल्ली: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान अब शुरू हो गया है. पहले चरण के लिए मतदान जारी है. यूपी में सात चरणों में मतदान है और 8 मार्च को अंतिम मतदान है. 11 मार्च को सूबे में किसकी सरकार यह साफ हो जाएगा. राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें जिसके लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में लग गए हैं.

इस चरण में दिग्गजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह. इसके अलावा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार राहुल यादव चुनाव लड़ रहे हैं. पंकज सिंह दिल्ली से सटी नोएडा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. एडीआर के आंकड़ों के अनुसार इस चरण में 143 प्रत्याशी दागी हैं और 302 प्रत्याशी करोड़पति हैं.

पहले चरण के मतदान में दिग्गजों की सूची कुछ इस प्रकार है...

1. पंकज सिंह (बीजेपी, नोएडा सीट)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह यूपी की नोएडा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पंकज सिंह एक दशक से भी ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हैं. पार्टी ने उन्हें पहली बार विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.
 
pankaj singh

उन्हें टिकट दिए जाने पर कई लोगों ने बीजेपी पर भी परिवारवाद करने का आरोप लगाया. पंकज सिंह पार्टी में अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वे दो बार पार्टी महासचिव रहे हैं और एक बार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रमुख भी रहे है.

2. राहुल यादव (समाजवादी पार्टी, सिकंदराबाद सीट, बुलंदशहर)
राहुल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल बिहार में सत्ताधारी दल आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार हैं.
 
lalu yadav
लालू यादव इनके प्रचार के लिए यूपी में भी आए. बताया जाता है कि राहुल यादव का होटल का बिजनेस है और ये लालू प्रसाद यादव के साले के दामाद हैं. वैसे राहुल यादव की पहचान यहीं नहीं रुकती. समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे जितेंद्र यादव के बेटे हैं राहुल.

राज्य में समाजवादी पार्टी और परिवार के रसूख के चलते जितेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं. राहुल यादव की मां शीला यादव जिला पंचायत की तीसरी बार सदस्य निर्वाचित हुई हैं.

3. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (बीजेपी, मेरठ सीट)
लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी बीजेपी के उत्तर प्रदेश के प्रमुख रह चुके हैं. वाजपेयी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल के बाद ही राज्य में वर्तमान प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य को यह जिम्मेदारी दी गई है.
 
laxmikant bajpai

कहा जाता है कि पार्टी ने जातिगत रणनीति के तहत ही यह बदलाव किया था. इनके समाजवादी पार्टी के रफीक अंसारी हैं. इस सीट पर मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना है.

4. मृगांका सिंह (बीजेपी, कैराना सीट) सांसद की बेटी का भाई से मुकाबला
मृगांका सिंह बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं. सांसद हुकुम सिंह ने मेरठ के कैराना से से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. आरोप लगाया था कि हिंदुओं को मजबूर कर यहां से पलायन करवाया जा रहा है. इस पर मीडिया में कई तरह की खबरें आईं. राजनीतिक दलों ने बीजेपी में सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
 
hukum singh
हुकुम सिंह के सांसद बनने के बाद इस सीट पर उप-चुनाव हुआ था, जिसमें मृगांका के चचेरे भाई अनिल चौहान को बीजेपी की तरफ से टिकट मिला था. लेकिन, वे सपा के नाहिद हसन से चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने जहां इस बार मृगांका को टिकट दिया तो अनिल चौहान नाराज हो गए और रालोद में चले गए.  अब इस सीट पर भाई-बहन के बीच में ही लड़ाई मानी जा रही है.

5. संगीत सोम (बीजेपी, सरधना सीट, मेरठ)
मुजफ्फरनगर दंगों के बाद प्रशासन को खुलेआम चुनौती देकर संगीत सोम चर्चा में आए थे. बिहार चुनाव के समय संगीत सोम पर स्लॉटर हाउस चलाने का भी आरोप लगा था.
 
sangeet som rally
जाट वोटों पर पकड़ के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी रैली में सम्मानित किया था. इस पर अभी तक विपक्षी दल उनपर हमला करते हैं.

6. अतुल प्रधान (सपा, सरधना सीट, मेरठ)
समाजवादी पार्टी में अतुल प्रधान सीएम अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं. उनकी जाट वोटों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. सीएम उन्हें जिताऊ कैंडिडेट मान रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने सपा से टिकट नहीं दिया था.

7. सुरेश राणा (बीजेपी, थाना भवन सीट, मेरठ)
सुरेश राणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर बीजेपी के नेता माने जाते हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के बाद हुई पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी में उनका नाम चर्चा में रहा था.
suresh rana
इसके पहले हुई मोदी की रैली में उन्हें भी सम्मानित किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश चुनाव, यूपी चुनाव 2017, यूपी के दिग्गज, Uttar Pradesh Elections, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017, UP Candidate 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com