विज्ञापन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के किबिथू से की 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने प्रदेश के किबिथू इलाके में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत की. पलायन रोकने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिहाज से 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' काफी अहम माना जा रहा है.

  • चीन से तनाव के बीच दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फोटो: ANI)
  • इस दौरान उन्होंने प्रदेश के किबिथू इलाके में 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत की. इससे सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा. (फोटो: ANI)
  • गृहमंत्री के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों का नाम बदलने की घोषणा की थी. हालांकि भारत ने चीन के इस दावे को खारिज कर दिया. (फोटो: ANI)
  • गृहमंत्री अमित शाह ने 1962 की जंग में शहीद हुए किबिथू के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संख्या कम होने के बाद भी हमारे जवान बहादुरी से लड़े. (फोटो: ANI)
  • वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए दो-टूक कहा कि भारत अपनी जमीन पर एक इंच भी अतिक्रमण नहीं होने देगा. (फोटो: ANI)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com