विज्ञापन

आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं ये दिग्गज

आईपीएल 2020 शुरू होने के अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी की निगाहें टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर टिक गई हैं, जो अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भारत को आने वाले समय में दो टी20 वर्ल्ड कप खेलने हैं और इससे पहले कई ऐसे खिलाड़ी एक बार फिर लिमिटेड ओवर टीम में अपनी वापसी का दावा पेश कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारें में जो आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. (All Images courtesy: GettyImages)

  • अजिंक्य रहाणे ने आखिरी वन-डे 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. एक अच्छा IPL सीज़न उन्हें टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर टीम में वापसी करा सकता है.
  • कुलदीप-चहल के टीम में होने से रविचंद्रन अश्विन वन-डे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन कर वह अपना दावा पेश कर सकते हैं.
  • दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक जैसे टैलेंटेड और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के पास टीम इंडिया में वापसी करने का सुनहरा अवसर है.
  • मोहित शर्मा 2014-15 तक टीम इंडिया के नियमित सदस्य थे. इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन कर वह टीम इंडिया में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जगह बना सकते हैं.
  • रॉबिन उथप्पा साफ कर चुके हैं कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. IPL 2020 में बढ़िया परफॉरमेंस देकर उथप्पा फिर इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.
  • चोट ने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का करियर बुरी तरह प्रभावित किया है. एक इंजरी-फ्री और विकेटों से भरा हुआ सीज़न खेलकर भुवी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
  • मुरली विजय लंबे समय से इंटरनेशनल टीम से बाहर हैं. करियर के अंतिम पड़ाव में अच्छा प्रदर्शन कर विजय टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
  • तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अपना आखिरी टी-20 2018 में खेला था. ऐसे में इस बार उनके पास भी अपने करियर को फिर ट्रैक पर लाने का मौका होगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com