7 अगस्त को मुंबई में इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक के अंतिम दिन सोनम कपूर को रैंप पर चलीं।
डिजाइनर श्यामल और भूमिका द्वारा डिजाइन लहंगा में सोनम शानदार लग रही थीं।
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने मुंबई में आयोजित हो रहे 'इंडिया इंटरनेशनल वीक' के पहले दिन कैटवॉक करके सबको गेम से बाहर कर दिया। जूलरी डिजाइनर मोनी अग्रवाल के लिए रैंप पर उतरी सानिया ने बैंगनी साड़ी, भारी नेकपीस और कमरबंध पहनकर पूरी लाइमलाइट लूट ली।
मुंबई में ही एक दूसरी जगह पर कई अन्य सितारों ने 'स्माइल फाउंडेशन' के लिए रैंप पर वॉक किया। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज सफेद रंग के टॉप और आसमानी रंग की स्कर्ट में अपनी खूबसूरती बिखेरती हुई।