विज्ञापन

ज्वैलरी वीक के आखिरी दिन सोनम ने रैंप पर बिखेरा जलवा

7 अगस्त को मुंबई में इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक के अंतिम दिन सोनम कपूर रैंप पर चलीं।

  • 7 अगस्त को मुंबई में इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक के अंतिम दिन सोनम कपूर को रैंप पर चलीं। डिजाइनर श्यामल और भूमिका द्वारा डिजाइन लहंगा में सोनम शानदार लग रही थीं।
  • डिजाइनर्स के साथ पोज देतीं फिल्म 'खूबसूरत' की एक्ट्रेस सोनम कपूर।
  • टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने मुंबई में आयोजित हो रहे 'इंडिया इंटरनेशनल वीक' के पहले दिन कैटवॉक करके सबको गेम से बाहर कर दिया। जूलरी डिजाइनर मोनी अग्रवाल के लिए रैंप पर उतरी सानिया ने बैंगनी साड़ी, भारी नेकपीस और कमरबंध पहनकर पूरी लाइमलाइट लूट ली।
  • गीतांजली जेम्स के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी रैंप पर उतरीं।
  • भारी भरकम लाल और गुलाबी लहंगा-चोली में सज संवरकर शोभा श्रीनगर के लिए फिल्म 'इंकार' की अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने भी रैंप पर कैटवॉक किया।
  • सोने का रानी हार, मरून लहंगा और काला दुपट्टा पहनकर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला तनिष्क के लिए रैंप पर उतरीं।
  • 'फगली' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लाल साड़ी में संवरकर रैप पर उतरीं।
  • उर्वशी शर्मा ने अपनी बेटी समायरा के साथ रैंप पर वॉक किया
  • सिंगर शिबानी कश्यप ने हरे बॉर्डर वाली ग्रे रंग की साड़ी में गजब की छटा बिखेरी। खूबसूरत नेकपीस और मांग टीके ने उनकी खूबसूरती और बढ़ा दी।
  • मुंबई में ही एक दूसरी जगह पर कई अन्य सितारों ने 'स्माइल फाउंडेशन' के लिए रैंप पर वॉक किया। अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज सफेद रंग के टॉप और आसमानी रंग की स्कर्ट में अपनी खूबसूरती बिखेरती हुई।
  • जालीदार ड्रेस में सफेद और नीले रंग के स्ट्रीप्स पहने हुए अभिनेत्री पत्रलेखा।
  • मॉडल-एक्ट्रेस रोशेल राव ने एक्टर कीथ सिक्वेरा के साथ रैंप पर वॉक किया
  • वीजे और एक्ट्रेस अनुष्का दांडेकर काले और सफेद रंग के कपड़ों में नजर आईं।
  • ब्लैक और रेड ड्रेस में एक्ट्रेस प्रियंका बोस ने भी अपनी खूबसूरती की छटा बिखेरी।
  • लैकमे फैशन वीक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री सोहा अली खान पिंक ड्रेस में स्वर्णाभूषणों से सजकर पहुंची।
  • फैशन डिजाइनर क्रिस्टी डे कुन्हा के साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे।
  • अभिनेता कुनाल कपूर भी लैकमे फैशन वीक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर मौजूद थे।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com