विज्ञापन

रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक

रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन समारोह हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने रियो ओलंपिक खेलों के आधिकारिक समापन की घोषणा की। ओलिंपिक के समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक भारतीय दल की ध्वजवाहक बनीं।

Aug 22, 2016 11:04 IST
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों के समापन की घोषणा की जिसके साथ 16 दिन चले खेलों के इस महासमर का आधिकारिक अंत हो गया जिसमें 42 खेलों में 205 देशों के 11000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। (सभी तस्वीरें एएफपी से)
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    रियो ओलिंपिक के समापन समारोह में एक से एक डांस परफॉर्मेंस दी गई।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    खचाखच भरे ब्राजील के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच समापन समारोह हुआ।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    आईओसी एथलीट्स कमिशन की नई सदस्य और पूर्व रूसी पॉल वॉल्टर येलेना इसिनबयेवा समापन समारोह के दौरान लोगों का अभिवादन करते हुए।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा संपन्न होने के बाद सर्द हवा और बारिश के बावजूद जश्न के माहौल का पूरा लुत्फ उठाया।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने खेलों के समापन की घोषणा की।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    ब्राजील की मॉडल इजाबेल गोलार्ड ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    ओलंपिक ध्वज को उतारा गया और इसे अगले ओलंपिक खेलों के मेजबान तोक्यो 2020 के प्रतिनिधियों को सौंपा गया। बाक ने ध्वज तोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके को सौंपा।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    जापान के ध्वज को ग्राउंड पर प्रोजेक्ट किया गया।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आधुनिक तकनीक वाले इस शो के एक छोटे लेकिन प्रभावी हिस्से में 'सी यू इन तोक्यो' परफोर्मेंस के दौरान रोमांचक प्रवेश किया।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    टोक्यो को 2020 ओलंपिक की मेजबानी दी गई है और उसने अपने प्रधानमंत्री शिंजो एबे के नेतृत्व में 32वें ओलंपिक खेलों की तैयारियों की अपनी झलक पेश की।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    ब्राजील के सिंगर मैरिन दी कास्त्रो ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    लगभग तीन घंटे लंबे समापन समारोह के दौरान बारिश लगातार जारी रही लेकिन खिलाड़ियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा जो बरसाती के साथ उतरे और इस दौरान उनमें से कई गाना गाने के अलावा नाच रहे थे और सेल्फी ले रहे थे।
  • रियो ओलिंपिक का रंगारंग समापन, साक्षी मलिक बनीं भारतीय दल की ध्वजवाहक
    कार्यक्रम में सुंदर आतिशबाजी का नजारा दिखा।
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;