विज्ञापन

Oscars 2019: लेडी गागा, जेनिफर, रचेल ने किया हैरान

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर पुरस्कार का समारोह चल रहा है. एक्ट्रेस रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया. रेजिना किंग को पहली बार ऑस्कर मिला है. दर्शकों की फेवरेट फिल्म ब्लैक पैंथर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला है.

  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेटेड एक्‍ट्रेस लेडी गागा ब्‍लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. फोटो: एएफपी
  • 'द वाइफ' के लिए नॉमिनेटेड एक्‍ट्रेस ग्लेन क्लोज़ गोल्डन कलर के गाउन में दिखीं. फोटो: एएफपी
  • जेनिफर लोपेज कैमरे को पोज देती हुईं. फोटो: एएफपी
  • एम्मा स्टोन को भी अवॉर्ड फंग्‍शन में देखा गया. फोटो: एएफपी
  • रेचल वीज़ को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल फॉर द फेवरेट के लिए नोमिनेट किया गया था. फोटो: एएफपी
  • द गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्‍ट्रेस एमीलिया क्लार्क कैमरे को पोज देती हुईं. फोटो: एएफपी
  • मेलिसा मैक्कार्थी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट ड्रेस में दिखीं. फोटो: एएफपी
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल के लिए नोमिनेटेड एक्‍ट्रेस मरीना दे तावीरा (रोमा) रेड ड्रेस में दिखीं. फोटो: एएफपी
  • रेजिना किंग को पहली बार ऑस्कर मिला है. उनको 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टॉक' में अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है. फोटो: एएफपी
  • कॉन्सटेंस वू येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: एएफपी
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ए लीडिंग रोल के लिए नोमिनेटेड यालिट्जा अपेरिसियो अवॉर्ड समारोह में नजर आईं. फोटो: एएफपी
  • पिंक ड्रेस में एंजेला बैसेट बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: एएफपी
  • रेड कारपेट पर चार्लीज़ का ये स्‍टाइल सभी को बेहद पसंद आया. फोटो: एएफपी
  • सिंगर जेनिफर हडसन रेड गाउन में नजर आईं. फोटो: एएफपी
  • अक्वावाफिना लैवेंडर पैंटसूट में नजर आईं. फोटो: एएफपी
  • एल्सी फिशर ब्‍लैक सूट में दिखीं. फोटो: एएफपी
  • बिली पोर्टर ब्लैक टक्सीडो ड्रेस में नजर आए. फोटो: एएफपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com