होमफोटोOscars 2019: लेडी गागा, जेनिफर, रचेल ने किया हैरान
Oscars 2019: लेडी गागा, जेनिफर, रचेल ने किया हैरान
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर पुरस्कार का समारोह चल रहा है. एक्ट्रेस रेजिना किंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया. रेजिना किंग को पहली बार ऑस्कर मिला है. दर्शकों की फेवरेट फिल्म ब्लैक पैंथर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला है.