होमफोटोतीसरी बार बन गई मोदी सरकारः मोदी की टीम से मिलिए, देखिए कौन कौन ले रहा शपथ
तीसरी बार बन गई मोदी सरकारः मोदी की टीम से मिलिए, देखिए कौन कौन ले रहा शपथ
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.
अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
भाजपा नेता जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
बीजेपी के तेर-तर्रार नेता गिरराज सिंह बेगूसराय से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में नवादा से सांसद चुने गए थे. मोदी 2.0 में पंचायती राज मंत्री का कार्यभार था.
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने रविवार को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ग्रहण की है. मेघवाल पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. राजस्थान के बीकानेर से चुनकर आए हैं.