होमफोटोअमेरिका में त्राहिमाम! 23 हजार फुटबॉल मैदानों जितना लॉस ऐंजिलिस खाक
अमेरिका में त्राहिमाम! 23 हजार फुटबॉल मैदानों जितना लॉस ऐंजिलिस खाक
अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में भीषण आग से हर ओर तबाही और सिर्फ तबाही है. इस आग ने बहुत से लोगों के घर को जलाकर खाक कर दिया है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को यहां से पलायन करना पड़ा है. लॉस ऐंजिलिस से आग की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं.
अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया और इसके कारण अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही आग के कारण हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. लॉस ऐंजिलिस से आई भयावह तस्वीरों में आग से सब कुछ खाक नजर आ रहा है.
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि उनके अधिकारी निकाली क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और ऐसे उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसे वहां पर नहीं होना चाहिए था.