विज्ञापन

अमेरिका में त्राहिमाम! 23 हजार फुटबॉल मैदानों जितना लॉस ऐंजिलिस खाक

अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में भीषण आग से हर ओर तबाही और सिर्फ तबाही है. इस आग ने बहुत से लोगों के घर को जलाकर खाक कर दिया है, जिसके बाद बड़ी संख्‍या में लोगों को यहां से पलायन करना पड़ा है. लॉस ऐंजिलिस से आग की भयानक तस्‍वीरें सामने आई हैं.

  • अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया और इसके कारण अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही आग के कारण हजारों लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है. लॉस ऐंजिलिस से आई भयावह तस्‍वीरों में आग से सब कुछ खाक नजर आ रहा है.
  • आग के कारण अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर का एक हिस्‍सा पूरी तरह से खंडहरों में तब्‍दील हो गया.
  • राज्‍य की फायर एजेंसी ने बताया कि लॉस एंजिल्स में अब तक आग की लपटों ने 35,000 एकड़ (14,160 हेक्टेयर) से अधिक भूमि को अपनी चपेट में ले लिया है.
  • 23 हजार फुटबॉल के मैदानों जितने लॉस एंजिलस में 10 हजार से अधिक मकान और अन्‍य इमारतें खाक हो गई हैं.
  • आग में अपने घर गंवा चुके लोगों के लिए यह घटना किसी भीषण सदमे से कम नहीं हैं.
  • आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके के करीब 20,000 एकड़ के विशाल इलाके को तबाह कर दिया है, जबकि अल्ताडेना के आसपास आग ने करीब 13,700 एकड़ को जला दिया है.
  • अग्निशमनकर्मी आग पर हेलिकॉप्‍टरों की मदद से पानी डालकर काबू में करने में जुटे हैं. हालांकि तेज हवा नहीं चलने के कारण उन्‍होंने राहत की सांस ली है.
  • लूटपाट की खबरों के बाद लॉस एंजिल्‍स काउंटी ने रात के वक्‍त कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है और नेशनल गार्ड प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करेंगे.
  • लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि उनके अधिकारी निकाली क्षेत्र में गश्‍त कर रहे हैं और ऐसे उस व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसे वहां पर नहीं होना चाहिए था.
  • आग में अपने घर गंवा चुके लोगों के लिए यह घटना किसी भीषण सदमे से कम नहीं हैं.
  • कई लोग आग के बुझने के बाद अपने घरों को देखने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पर सब कुछ खाक नजर आया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com