NDTV Khabar

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

Updated: 01 मई, 2024 09:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गुजरात दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये दिन नए संकल्प और ऊर्जा का दिन है. उन्होंने कहा कि आइए आज संकल्प लें कि विकसित भारत बनाने के लिए हम विकसित गुजरात बनाने में कोई पीछे नहीं हटेंगे.

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के बनासकांठा में जनसभा को संबोधित किया. फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

जनसभा के दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

साथ ही जनसभा में पीएम मोदी को अयोध्या के रामलला की प्रतिमा भेंट की गई. फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि "तीसरी बार जब सरकार बनेगी तो 100 दिन में हमें क्या काम करना है उसके लिए प्लान अभी से तैयार हो चुका है. तीसरे कार्यकाल में गरीब कल्याण, किसान कल्याण और उनके विकास के लिए नए निर्णय लेकर हम आने वाले हैं." फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

इसी के साथ पीएम ने कहा "2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं, उनकी इकोसिस्टम भी इस झूठ को हवा दे रहा है. वे संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे इसका डर दिखाते हैं, पूरी तरह मनगढंत गपबाजी करना ही उनका काम है." फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

गुजरात से पीएम मोदी ने कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया और आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा, "कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले. ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है- मैं कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा." फोटो: एएनआई

गुजरात के बनासकांठा में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कहा- '2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं'

जनसभा में बीजेपी समर्थकों के हाथ में 'अबकी बार 400 पार' और 'फिर एक बार मोदी सरकार' के पोस्टर नज़र आए. फोटो: एएनआई

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com