विज्ञापन

सलमान खान ने फैन्स को कुछ यूं दी ईद की मुबारकबाद

हर साल ईद के मौके पर सलमान खान की एक झलक के लिए फैन्स घंटों उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं. भाईजान ने फैन्स को इस बार भी निराश नहीं किया और अपने अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी.

  • सलमान ने अपने मुंबई के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में आकर फैन्स को हाथ हिलाकर अभिवादन किया. फोटो: संतोष नागवेकर
  • सलमान को ऑफ व्हाइट पठानी कुर्ते में देखा गया. फोटो: संतोष नागवेकर
  • सलमान के साथ भाई सोहेल खान के छोटे बेटे योहान औह अमृता अरोड़ा के बच्चे रेयान और अजान भी मौजूद थे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • सलमान फैन्स को ईद की मुबारकबाद देने का मौका कभी नहीं छोड़ते और इस बार भी फैन्स उन्हें देखकर बेहद खुश थे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • बता दें कि इस बार ईद पर सलमान की रेस 3 रिलीज हुई है और पहले दिन इसकी जबरदस्त कमाई ने लोगों को चौंका दिया है. फोटो: संतोष नागवेकर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com