होमफोटोLalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं काजोल, रूपाली गांगुली समेत कई सेलेब्स, देखें तस्वीरें
Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं काजोल, रूपाली गांगुली समेत कई सेलेब्स, देखें तस्वीरें
देश भर में गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में काजोल, रुपाली गांगुली, अनीता हसनंदानी मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए परिवार संग पहुंचीं. वहीं, राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार साथ ही पवित्रा पुनिया और उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान भी गणेश विसर्जन के दौरान नज़र आए.