विज्ञापन

बच्चे को लगती है भूख तो उनको खिलाएं ये 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

बच्चों को खुश करना आसान नहीं है, खासकर जब बात खाने की बात आती है. जब बच्चे स्कूल से वापस आते हैं, तो वो काफी थके हुए होते हैं, ऐसे में उनको खाने में कुछ हेल्दी और टेस्टी देना होता है. अगर आप भी अपने बच्चे को खाने में कुछ ऐसा ही देना चाहते हैं तो आज हम आपकी मदद करेंगं. हम आपको बताएंगे कुछ टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स की लिस्ट जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगी.

  • ये क्रिस्पी कुक़ीज नाश्ते में दूध के साथ या फिर शाम के समय बाहर खेलने जाने से पहले दूध के साथ बच्चे को देने के लिए एकदम बेस्ट स्नैक है. जिसे आपका बच्चा मन से खाएगा और उसकी हेल्थ के लिए भी ये फायदेमंद है.
  • आटे से बनने वाली ये कुक़ीज खाने में काफी स्वादिष्ट होती हैं. ओट्स और फ्लैक्स सीड्स से बनने वाली ये कुक़ीज हेल्दी और टेस्टी हैं.
  • ग्रेनोला और नट्स को एक साथ मिलाकर ये छोटे-छोटे बार्स बनाकर रखें. जब भी आपके बच्चे को भूख लगे वो ये हेल्दी बार्स को खाकर अपनी भूख मिटा सकते हैं.
  • ढोकला स्कूल से थककर आने के बाद पेट भरने के लिए ये बिल्कुल परफेक्ट नाश्ता है. बेसन से बनने वाला यह स्टीम्ड नाश्ता भूख को शांत करने के लिए एकदम बेस्ट है.
  • ओट्स से बनने वाली यह इडली कई पोषक तत्वों से भरपूर है. ओट्स के साथ हरी सब्जियां और भाप में पकाई गई ये मिनी इडली खाने में टेस्टी और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com