विज्ञापन

पति की दीर्घायु की कामना, सुहागिनों का लंबा इंतजार, ऐसे पूरा हुआ करवा चौथ का व्रत; देखें खूबसूरत तस्‍वीरें

देश भर में चांद नजर आ गया है. दिनभर के इंतजार के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से चांद के नजर आने की खबरें आई और इसके बाद सुहागिन महिलाओं ने चांद को अर्घ्‍य देकर निर्जला व्रत खोला. आइए देखते हैं करवा चौथ पर देश भर से आईं खूबसूरत तस्‍वीरें.

  • देश भर में प्रेम, आस्था और परंपरा से जुड़ा यह पर्व हर साल की तरह इस बार भी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया.
  • करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने मेंहदी लगाकर के सोलह श्रृंगार किया.
  • सेलिब्रेटी भी करवा चौथ पर अलग अंदाज में नजर आए. अपारशक्ति खुराना और अंगद बेदी अपनी-अपनी पत्नियों के पैर छूते नजर आए.
  • पटना में भी महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की और करवा चौथ सेलिब्रेट किया.
  • अमृतसर की महिलाओं में भी करवा चौथ का उत्‍साह देखते ही बनता था.
  • लखनऊ में भी करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने विशेष पूजा की.
  • अमृतसर में करवा चौथ पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार किया और विशेष पूजा की.
  • बस्‍तर में भी महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और पूजा अर्चना की.
  • नई दिल्‍ली में भी करवा चौथ का उत्‍साह महिलाओं में नजर आया.
  • जम्‍मू में महिलाओं ने चांद को देखकर अपना व्रत खोला.
  • दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया.
  • कानपुर में भी महिलाओं ने श्रृंगार किया और करवा चौथ मनाया.
  • महिलाओं ने चांद नजर आने के बाद अर्घ्‍य देकर अपना व्रत खोला.
  • उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी महिलाओं ने उत्‍साह से चांद का दीदार किया.
  • देश भर के ज्‍यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा और ज्‍यादातर इलाकों में चांद बेहद खूबसूरत नजर आया.
  • चांद नजर आने के साथ ही उन्‍होंने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर चांद को अर्घ्‍य दिया और अपना व्रत खोला.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com