तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 5 दिसंबर, 2016 को निधन हो गया. 68 साल की जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं.
जयललिता के पिता का तब निधन हो गया था, जब वे केवल दो वर्ष की थीं. बाद में उनकी मां ने तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और अपना फिल्मी नाम संध्या रख लिया.
वर्ष 1987 में रामचंद्रन का निधन हो गया और इसके बाद अन्नाद्रमुक दो धड़ों में बंट गई. एक धड़े की नेता एमजीआर की विधवा जानकी रामचंद्रन थीं और दूसरे की जयललिता. लेकिन जानकी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. और फिर जयललिता ने पार्टी की कमान संभाली.
वर्ष 1991 में वे राजीव गांधी की हत्या के बाद राज्य में हुए चुनावों में उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई. वे 24 जून, 1991 से 12 मई तक राज्य की पहली निर्वाचित मुख्यमंत्री और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रहीं.