केकेआर को धूल चटाकर टॉप पर पहुंचे गुजरात के शेर
केकेआर को धूल चटाकर टॉप पर पहुंचे गुजरात के शेर केकेआर को धूल चटाकर टॉप पर पहुंचे गुजरात के शेर मई 08, 2016 23:57 pm IST Published On मई 08, 2016 23:57 pm IST Last Updated On मई 09, 2016 17:54 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email मैच से पहले बारिश ने भिगोया मैदान। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीत कर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email केकआर की शुरुआत खराब रही और कप्तान गौतम गंभीर जल्दी पवैलियन लौट गए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email प्रवीण कुमार ने शानदार गेंदबाजी कराई और चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर चार विकेट झटके। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email यूसुफ पठान ने केकेआर की पारी को संभालते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेली। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email पठना का शाकिब ने अच्छा साथ निभाया और 66 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच में 134 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी मदद से कोलकाता 158 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लॉयन्स को स्मिथ मैक्कुलम ने अच्छी शुरुआत दिलाई। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email हालांकि इसके बाद गुजरात को दो झटके लगे, लेकिन कार्तिक ने महत्वपूर्ण पचासा जड़ कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email फिंच ने कार्तिक का अच्छा साथ दिया, लेकिन वह रन आउट हो कर पवैलियन लौट गए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email जडेजा ने विनिंग सिक्स लगाकर गुजरात लॉयन्स को जीत दिलाई।