विज्ञापन

अंकिता लोखंडे का 'बर्थडे सेलिब्रेशन', कंगना रनौत, मौनी रॉय हुईं शामिल

अंकिता लोखंडे का जन्मदिन मणिकर्णिका की टीम ने सेलिब्रेट किया. इस दौरान कंगना रनौत और मौनी रॉय भी मौजूद थीं.

  • एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए मंगलवार का दिन दोहरे जश्न वाला रहा. उनके जन्मदिन के दिन उनकी डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ. ट्रेलर की लॉन्चिंग के बाद अंकिता ने कंगना संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर कंगना ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी थी. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • अंकिता इस दौरान रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • अंकिता की स्मॉल स्क्रीन की दोस्त रहीं मौनी रॉय भी वहां मौजूद थीं. वो ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं, उन्होंने इसके साथ बूट्स भी कैरी किए थे. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • संजीदा शेख़ कुछ यूं दिखीं. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • अंकिता को टीम 'मणिकर्णिका' की तरफ से ये तोहफा मिला. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • मणिकर्णिका में अंकिता झलकारी बाई का रोल निभा रही हैं. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • मणिकर्णिका की कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला भी गेस्ट लिस्ट में शामिल थीं. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • स्क्रीन राइटर मुस्ताक शेख और बिजनेसमैन रोहित रेड्डी इस अंदाज़ में नज़र आए. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी पार्टी में दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर.
  • देखिए बर्थडे गर्ल की शानदार तस्वीर. फोटो: संतोष नागवेकर.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com