एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के लिए मंगलवार का दिन दोहरे जश्न वाला रहा. उनके जन्मदिन के दिन उनकी डेब्यू फिल्म 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ. ट्रेलर की लॉन्चिंग के बाद अंकिता ने कंगना संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटो: संतोष नागवेकर.
अंकिता की स्मॉल स्क्रीन की दोस्त रहीं मौनी रॉय भी वहां मौजूद थीं. वो ब्लैक आउटफिट में नज़र आईं, उन्होंने इसके साथ बूट्स भी कैरी किए थे. फोटो: संतोष नागवेकर.