विज्ञापन

एशियाई गेम्स के के सातवें दिन, भारत के 5 मैडल पे एक नज़र

हांग्जो एशियाई खेलों में भारत लगातार पदक जीत रहा है, यहां देखिए सातवें दिन जीते गए कुछ पदक.

  • स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर गोल्ड जीता. गोल्ड मेडल इवेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने महेश मंगाओंकर को 3-0 से हराया. फोटो: Twitter/@Media_SAI
  • रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता. फोटो: AFP
  • शूटिंग में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. फोटो: ANI
  • एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर रेस में भारतीय धावक कार्तिक कुमार ने 28:25:38 मिनट के साथ सिल्वर जीता. फोटो: AFP
  • 10 हजार मीटर रेस वॉक में भारत के गुलवीर सिंह ने 28:17.21 मिनट के टाइम के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. फोटो: AFP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com